मध्यप्रदेश के निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए द्वितीय चरण हेतु समय सारणी जारी
12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 तक होंगे आरटीई के आवेदन, 21 अप्रैल को निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी
कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों और अभिभावकों के लिए free Admission के लिए अच्छी खबर है। प्रथम चरण में आवेदन करने से जो बच्चे वंचित रह गये थे, उन्हें राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा एक अवसर और दिया जा रहा हैा शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत निजी स्कूलों में द्वितीय चरण प्रवेश के लिए 12 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जानकारी अनुसार इसके लिए केवल 14 अप्रैल तक ही पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।
आवेदक 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा देंगे उसके बाद 21 अप्रैल 2023 को पारदर्शी रेंडम पद्धति से द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी खोली जाएगी और स्कूल का आवंटन किया जाएगा। दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र ने शैक्षणिक सत्र 2023 और 24 के लिए आरटीआई के अंतर्गत ऑनलाइन निशुल्क प्रवेश के लिए समय सारणी जारी की गई है किन्तु पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम प्रवेेश लिए गए।
एसएमएस से मिलेगी सूचना - 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक लेना होगा प्रवेश। स्कूल आवंटन की सूचना चयनित आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से दी जाए। लॉटरी में चयनित आवेदक 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2023 के बीच आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल के माध्यम एडमिशन रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
12 से 14 अप्रैल तक द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। द्वितीय चरण में पूर्व में दर्ज आवेदन हेतु आवेदकों द्वारा 17 से 19 अप्रैल तक स्कूलों की चॉइस अपडेट की जा सकेगी। 21 अप्रैल को द्वितीय चरण का ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। द्वितीय चरण में लॉटरी में चयनित आवेदन 24 अप्रैल से 27 अप्रैल 2023 के बीच आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
- जन्म प्रमाण पत्र।
- पासपाेेर्ट फोटो
- बच्चे की समग्र आई डी
- आधार कार्ड
- पात्रता हेतु परिवार के किसी सदस्य का जाति प्रमाणपत्र अथवा गरीबी रेखा कार्ड।
- आरटीई का अर्थ क्या है?
- आरटीई कोटा क्या होता है?
- एमपी में आरटीई के लिए कौन पात्र है?
- मध्यप्रदेश में आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
उत्तर - मध्यप्रदेश में आरटीई के फॉर्म 13 March, 2023 से शुरू हो्गे।
- मध्यप्रदेश में द्वितीय चरण आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
उत्तर - मध्यप्रदेश में आरटीई के फॉर्म 12 Apr, 2023 से शुरू हो्गे।
- आरटीई 2009 के अनुसार छात्र शिक्षक अनुपात क्या है?