पाठ 3
अहिंसा की विजय
भगवत शरण उपाध्याय

Online Lecture
Textual Exercise
शब्दार्थ
त्रस्त = पीड़ित
ललाट = भाल , माथा
विकराल = भयंकर
घिग्घी बंध जाना = भय के मारे बोल न पाना
कारनामा = कृत्य , करतूत
निशस्त्र = बिना हथियार के
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(क) सही जोड़ी बनाइए -
1. मगध की राजधानी श्रावस्ती
2. कोसल की राजधानी राजगृह
3. कोसल प्रान्त का राजा अंगुलिमाल
4. डाकू का नाम प्रसेनजित
उत्तर - 1. राजगृह
2. श्रावस्ती
3. प्रसेनजित
4. अंगुलिमाल
(ख) दिए गए विकल्पों से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(अ) महात्माबुद्ध ने राजा को धीरज बँधाया ।(राजा , प्रजा)
(ब) अंगुलिमाल भयंकर डाकू था ।(सीधा-सादा , भयंकर)
(स) महात्मा बुद्ध ने अंगुलिमाल डाकू से शांतिपूर्वक कहा । (प्रेम पूर्वक , शान्तिपूर्वक)
2. अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1. राजा प्रसेनजित क्यों चिंतित थे ?
उत्तर - राजा प्रसेनजित चिंतित इसलिए था , क्योंकि उसकी प्रजा डाकू अंगुलिमाल से बड़ी त्रस्त थी ।
2. महात्मा बुद्ध ने डाकू को कैसे पहचाना ?
उत्तर - महात्मा बुद्ध ने डाकू को उसके गले में पड़ी अंगुलियों की माला देखकर पहचान लिया था ।
3. ' ठहर जा ' किसने किससे कहा था ?
उत्तर - ' ठहर जा ' डाकू अंगुलिमाल ने महात्मा बुद्ध से कहा था ।
4. महात्मा बुद्ध के चेहरे पर सदैव मुस्कान क्यों रहती थी ?
उत्तर - महात्मा बुद्ध के चेहरे पर सदैव मुस्कान अपने ज्ञान के कारण रहती थी ।
3. लघु उत्तरीय प्रश्न -
1. डाकू का नाम अंगुलिमाल क्यों पड़ा ?
उत्तर
- अंगुलिमाल बड़ा भयंकर डाकू था । उसने हजार आदमियों को मारने की प्रतिज्ञा
की थी , परंतु वह कितने आदमी मार चुका था , इसका हिसाब रखना उसके लिए कठिन
काम था । इसके लिए उसने एक युक्ति निकाली । वह जब भी किसी का वध करता तो
उसकी एक अंगुली काट लेता । इस प्रकार उसके पास अंगुलियों की एक माला-सी
बनती जा रही थी , जिसे वह गले में डाले रहता । इसके कारण उसका नाम '
अंगुलिमाल ' पड़ गया था ।
2. पहरेदार के रोकने पर भी महात्मा बुद्ध जंगल में क्यों प्रवेश कर गए ?
उत्तर
- पहरेदार के रोकने पर भी महात्मा बुद्ध जंगल में प्रवेश इसलिए कर गए ,
क्योंकि उनका ह्रदय संसार के कष्टों को देखकर दुःखी था ।
3. महात्मा बुद्ध जंगल में जाते समय क्या विचार कर रहे थे ?
उत्तर
- महात्मा बुद्ध जंगल की ओर जाते हुए यह विचार करते जा रहे थे कि आदमी ,
आदमी को मारता क्यों है ? जीव , जीव को देखकर प्रसन्न क्यों नहीं होता ?
4. अंगुलिमाल का ह्रदय परिवर्तन कैसे हुआ ?
उत्तर
- महात्मा बुद्ध ने अंगुलिमाल को शांति, दया और प्रेम का उपदेश दिया
तो उसकी आँखें खुल गई और उसके मन का अंधकार दूर हो गया और उसने अंगुलियों
की माला तोड़कर कटार दूर फेंक दी।
3. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
धीरज , सावधान ,चीख - पुकार , चिंता , दृष्टि , प्रेमपूर्वक
उत्तर - धीरज - महात्मा बुद्ध ने राजा को धीरज बंधाया ।
सावधान - पहरेदार जंगल में जाने वाले लोगों को सावधान करता था ।
चीख - पुकार - शेर को देख कर लोगों मे चीख - पुकार मच गयी ।
चिंता - राजा बहुत चिंता में था ।
दृष्टि - महात्मा बुद्ध ने अंगुलिमाल पर दृष्टि डाली ।
प्रेम पूर्वक - महात्मा बुद्ध ने डाकू की ओर प्रेम पूर्वक देखा ।
4. विपरीतार्थी शब्दों की जोड़ी बनाइए -
1. जन्म दुखी
2. सुखी अशांति
3. हिंसा कठिन
4. सरल मरण
5. शांति अहिंसा
उत्तर - 1 मरण
2 दुखी
3 अहिंसा
4 कठिन
5 अशांति