Chapter 5
बहादुर बित्तो
रिमझिम

NCERT CLASS 3 HINDI CHAPTER 5 BAHADUR BITTO
Download Lesson
NCERT CLASS 3 HINDI CHAPTER 5 BAHADUR BITTO
Video
NCERT CLASS 3 HINDI CHAPTER 5 BAHADUR BITTO
Textual Exercise
कहानी में ढूंढो
● शेर किसान से क्या लेने गया था?
उत्तर - शेर किसान से उसका बैल लेनेे गया था
● शेर ने बित्तो को राक्षसी क्यों समझ लिया?
उत्तर - शेर ने जब बित्तो को यह कहते हुए सुना कि वह चार शेरों का नाश्ता करती है तो उसने बित्तो को राक्षसी समझ लियाा
उत्तर - बित्तो की तरकीब ने बैल की जान बचा लीा वह एक भयंकर रूप धारण कर हाथों में दरांती लिए घोडे पर सवार होकर शेर के पास पहॅुंच गई और जोर-जोर से राक्षस की तरह चिल्लाने लगी शेर उसकी डरावनी बातों से घबरा कर भाग खडा हुआ
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है। उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्यों को अपने शब्दों में लिखो।
● बित्तो घोड़े पर सवार हो गई।
● तुम घर की गाय को शेर के हवाले कर रहे थे ।
● आज एक राक्षसी से पाला पड़ गया।
● अगर बैल आपके हाथ न आए तो मेरा नाम भेड़िया नहीं।
● शेर को देखते ही किसान के होश-हवास गुम हो गए।
उत्तर -
● बित्तो घोड़े पर बैठ गई।
● तुम घर की गाय को शेर को दे रहे थे ।
● आज एक राक्षसी से सामना हुआ।
● अगर बैल आपको नहीं मिले तो मेरा नाम भेड़िया नहीं।
● शेर को देखते ही किसान घबरा गया।
● तुम घर की गाय को शेर को दे रहे थे ।
● आज एक राक्षसी से सामना हुआ।
● अगर बैल आपको नहीं मिले तो मेरा नाम भेड़िया नहीं।
● शेर को देखते ही किसान घबरा गया।
बेचारा भेड़िया !
● शेर तो डर कर भाग गया । सोचो तो भेड़िए का क्या हुआ होगा?
उत्तर - दोनों की पूँछ बँधी होने के कारण जब शेर भागा होगा तो भेड़िया भी उसके साथ घसीटता हुआ गया होगा जिसके कारण उसे बहुत चोट आई होगी।
● शेर किसान के पास कितनी बार गया था? कहानी देखे बिना बताओ।
उत्तर - शेर किसान के पास केवल दो बार गया था।
खाली जगह में क्या आएगा?
● मेरी छत पर मोड़ आया।
● मेरी छत पर मोरनी आई।
मोर-मोरनी की तरह नीचे लिखे शब्दों के भी रूप बदलो।
उत्तर -
औरत - मर्द घोड़ा - घोड़ी
शेर - शेरनी मछुआरा - मछुआरिन
बच्चा - बच्ची राजा - रानी
मैं नहीं जाऊंगा!
शेर ने बित्तो को राक्षसी समझ लिया। वह खेत में नहीं जाना चाहता था पर भेड़िए के समझाने पर वह राज़ी हो गया। सोचो, शेर और भेड़िए के बीच क्या बातचीत हुई होगी?
शेर -भेड़िए, तुम क्यों हंस रहे हो?
भेड़िया - महाराज, वह तो बित्तो थी।
शेर - नहीं नहीं। वह सचमुच राक्षसी थी ।
भेड़िया - मैंने अपनी आंखों से देखा है महाराज। वह बित्तो ही थीा पता नहीं आपने उसे कैसेे राक्षसी समझ लिया।
शेर - क्या तुुम सही कह रहेे हो ?
भेड़िया - हॉं महाराज। मैंं आपके साथ चल सकता हूँ।
शेर - ठीक है, मैं तुम्हारे साथ जाने को तैयार हॅूं किन्तु एक शर्त पर। तुम्हें अपनी पूँँछ मेरी पूँछ से बॉंधना होगा।
बोलो तुम क्या सोचती हो!
● भेड़िए ने शेर को भोले महाराज क्यों कहा? क्या शेर सचमुच भोला था?
उत्तर - भेड़िए ने शेर को भोले महाराज इसलिए कहा क्योंकि उसने किसान की पत्नी (बित्तो) को राक्षसी समझ लिया। वह यह नहीं समझ सका कि केवल उसे डराने के लिए बित्तो ने चार शेरों का नाश्ता करने वाली बात कही। शेर भोला बिल्कुल नहीं था बल्कि वह मूर्ख था।
● शेर ने भेड़िए की पूँछ के साथ अपनी पूँछ क्यों बाँध ली
उत्तर - राक्षसी के सामने भेड़िया उसे छोड़कर भाग न जाए, इसलिए शेर ने उसकी पूँछ के साथ अपनी पूंछ बाँध ली।
● क्या शेर फिर कभी बित्तो के खेत की तरफ गया होगा हां तो क्यों नहीं तो क्यों
उत्तर - शेर फिर कभी बित्तो के खेत की तरफ नही गया होगा, क्योंकि वह अभी भी बित्तो को राक्षसी ही समझ रहा था।
● बित्तो की हिम्मत तुम्हें कैसी लगी अगर तुम बित्तो की जगह होती तो शेर से कैसे निपट ते निपटतीं
उत्तर - बित्तो की हिम्मत बेहद प्रशंसनीय है। अगर मैं बित्तो की जगह होती तो बंदूक लेकर शेर के पास वाले पेड़ पर चढ़ जाती और उसे मार डालती।
राज का राज
शेर जंगल पर राज करता था ।
मेरा राज किसी से ना कहना ।
राज और राज को बोल कर देखो।
दोनों के बोलने में फर्क है ना
● कहानी इसमें से ऐसे ही जा पर लगे नुक्ते वाले शब्द ढूंढो।
उत्तर - मोटा-ताज़ा रोज़, तेज़ी से, चीज़, ज़ोर से
अब अपने मन से सोच कर जा पर लगे नुक्ते वाले पॉंच शब्द लिखो ।
उत्तर - कागज़, जज़्बा, ताज़गी, जहाज़, ज़िन्दगी
अगर ऐसा होता तो
● अगर तुम शेर की जगह होती तो क्या करती?
उत्तर - बित्तो की बात में न आती और बैल को खा जाती।
अगर तुम बित्तो की जगह होती तो शेर से कैसे निपटतीं ?
उत्तर - बंदूक से शेर को मार डालती।
पहचानो तो
कहानी में तुमने दरांती का चित्र देखा नीचे ऐसे ही कुछ और औजारों के चित्र दिए गए हैं उन्हें पहचानो और बॉक्स में दिए शब्दों में से सही शब्द ढूँढकर लिखो ।
पेचकस, खुरपी, करनी, हथौड़ी, आरी
वरना...
शेर ने किसान से कहा- अपना बैल मुझे दे दो वरना मैं तुझे खा जाऊंगा। वरना शब्द का इस्तेमाल करते हुए तुम भी तीन वाक्य बनाओ।
उत्तर - मेरी बात सुनो वरना मैं तुम्हें थप्पड़ लगा दूँगा।
जल्दी-जल्दी चलो वरना बस छूट जाएगी।
समय पर खाओ वरना भूख मिट जाएगी।
हम किसी से कम नहीं
● कई जगहों पर गांव में औरतें खेतों में भी काम करती हैं तुम्हारे आसपास की औरतें और लड़कियां क्या क्या काम करती हैं
उत्तर - खाना बनाती हैं, कपड़े धोती हैं, बाजार से राशन और सब्जी लाती हैं, दूध लाती हैं, आदि।
शेर और घोड़ा
शेर और घोड़े में कई अंतर होते हैं
ध्यान से सोच कर नीचे लिखो
उत्तर -
कौन क्या है
नीचे दिए गए शब्दों को सही तालिका में लिखो।
किसान, बोतल, लता, कक्कू, केला , कलम, राजू , रानू , चूहा, नीना , शेर, जूता, चारपाई, पगड़ी, खरगोश, करेला, छलनी, बित्तो, घोड़ा, गौरैया, बाल्टी, पीपल, कोयल, नीम, किताब, दरांती
bahadur bitto question answer byju's, class 3 hindi chapter 5 worksheet, class 3 hindi chapter 5 solutions, class 3 hindi chapter 5 pdf, class 3 hindi chapter 6 question answer, rbse class 3 hindi chapter 5 question answer, class 3 hindi chapter 6, class 3 hindi chapter 5 cbse,
Related Searches
- Chapter 5. बहादुर बित्तो