पाठ 21
हृदय परिवर्तन
- श्रीकृष्ण

Online Lecture
शब्दार्थ
बास्केट = सदरी, एक पहनने वाला वस्त्र जिसमें रुई भरी रहती हैपैबन्द = किसी फटे कपड़े पर ऊपर से सिला गया कपड़े का टुकड़ाअशर्फी = स्वर्णमुद्रा, सोने का सिक्का, मुहरगुजर- बसर =खाने पीने और रहने की व्यवस्थारोशन = प्रकाशितसेहत = स्वास्थ्य, तन्दुरुस्तीमेहर = कृपाबियाबान = सुनसानसाया = छाया, परछाईराजी-खुशी = स्वेच्छा से, अपनी इच्छा सेघिघियाना = अटक अटककर बोलनादिल्लगी = परिहास, मजाकगुदड़ी = सिले हुए पुराने कपड़ेसीवन = सिलाईआश्चर्य = अचरज, चकित होनाबगदाद = इराक की राजधानीपरिवर्तन = बदलाव, बदलना
1• (क) सही जोड़ी बनाइए -
उत्तर
1. खुशी 2. झूठ 3. बसर 4. दौलत
(ख) दिए गए शब्दों में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
1. .........बोलने वाले पर हमेशा अल्लाह की मेहर रहती है। (झूठ/सच)
2. .......... हमारा कुछ नहीं बिगाड़सकते। (व्यापारी/डाकू)
3. मेरे पास दस ........... हैं। (अशर्फियाँ / रोटियाँ)
4. यह लड़का आज से हमारा .......... है। (चेला / गुरु)
उत्तर
1. सच बोलने वाले पर हमेशा अल्लाह की मेहर रहती है।
2. डाकू हमारा कुछ नहीं बिगाड़सकते।
3. मेरे पास दस अशर्फियाँ हैं।
4. यह लड़का आज से हमारा गुरु है।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न-
2• निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए -
((क) कादिर घर से बाहर कहाँ और क्यों जा रहा था?
उत्तर - कादिर पढ़ने - लिखने के लिए परदेश 'बगदाद 'जा रहा था।
(ख) व्यपारी क्यों डर रहे थे?
उत्तर - व्यपारियों को डाकुओं से डर लग रहा था।
(ग) कादिर ने अपनी अशर्फियों को कहाँ रखा था?
उत्तर - कादिर ने अपनी अशर्फियाँ गुदड़ी में रखा था।
(घ) डाकुओं से कादिर की रक्षा किस गुण के कारण हुई?
उत्तर - डाकुओं से कादिर की रक्षा सच बोलने के कारण हुई।
लघु उत्तरीय प्रश्न
3• निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्य में लिखिए -
(क) अब्दुल कादिर की माँ को किस बात का इन्तजार था?
उत्तर- अब्दुल कादिर की माँ चाहती थी कि उसका बेटा पढ़ - लिख कर एक सफल इंसान बन जाए। उसे कादिर के पढ़ -लिखकर आने का इंतजार था
(ख) कादिर को माँ ने कौन सी सीख दी थी?
उत्तर - अम्मी ने कादिर से कहा - मेरे लाल जी लगा कर पढ़ना ...बेटा, अपनी अम्मी की एक बात हमेशा याद रखना - चाहे कैसी भी मुसीबत क्यों न आए, भूलकर भी कभी न बोलना ।जब भी बोलना ,सच ही बोलना ।सच बोलने वाले पर हमेशा अल्लाह की मेहर रहती है।
(ग) सरदार ने अपनी और कादिर की तुलना किस प्रकार की?
उत्तर - सरदार ने अपनी और कादिर की तुलना ऐसे की।भाइयो, यह लड़का आज से हमारा गुरु है।यह छोटा बच्चा अपनी माँ की आज्ञा का पालन करने में ऐसा सावधान है और हम हैं कि बूढे होने को आये ,अब तक उस मालिक की आज्ञा का पालन नहीं करते ,जिसने हमें दुनिया में भेजा है।
(घ) कादिर के व्यवहार से प्रभावित होकर सरदार ने क्या करने का निश्चय किया?
उत्तर - आओ, आज से हम यह नीच काम छोड़ दें और हमेशा सच बोलने की आदत डालें ।(फिर यह व्यापारियों के निकट आता है)भाइयो ,अपराध क्षमा करो ।अपना माल संभाल लो और जहाँ जाना चाहो ,खुशी से जाओ।असमद ,इनका माल लोटा दो ।
(ङ) अगर आप कादिर की जगह होते तो क्या करते और क्यों?
उत्तर - वास्तव में कादिर जैसा आज्ञाकारी और निश्चयी व्यवहार हर किसी का नही होता।यदि मुझे डाकू धमकाते तो पहले मै अशर्फियाँ छिपाने की कोशिश करता ।
4• निम्नलिखित शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए
दिल्लगि, व्यापारियों, बासकेट,अबदुल, परिवृतन,डाकु
उत्तर - शब्द शुद्ध वर्तनी
दिल्लगि दिल्लगी
व्यापारीयों व्यापारियों
बासकेट बास्केट
अबदुल अब्दुल
परिवृतन परिवर्तन
डाकु डाकू