Upahar | Class 7 | Hindi

   पाठ 3 

उपहार

 -प्रेमकोमल  बूंदिया

Online Lecture




Textual Exercise

शब्दार्थ

जायजा = जाँच - पड़ताल 
फर्क =  अंतर
युक्ति = उपाय
ऐलान = घोषणा
सर्वश्रेष्ठ = सबसे अच्छा
आलीशान = भव्य , शानदार
सकुचाना = संकोच करना
वृत्तान्त = समाचार , हाल
हैसियत = सामर्थ्य , शक्ति
हतप्रभ = चेतना नष्ट हो जाना ,भौंचक्का
उपहार = भेंट


वस्तुनिष्ठ प्रश्न
 
1 (क) सही जोड़ी बनाइए -

                       

 

1. राजा         

2. जन्मदिन     

3. भव्य   

4. सेठ           

साहूकार

न्यायप्रिय

उपहार

राजमहल         

उत्तर   

  1. न्यायप्रिय  
  2. उपहार
  3. राजमहल
  4. साहूकार
  
(ख) दिए गए शब्दों में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
 
1. दीनू राजकुमार को उपहार देने हेतु रोटी    लेकर गया | (रोटी, खिलौने)
2. दरबार में उपस्थित सभी लोग  खिलखिला  कर हँस पड़े| (खिलखिला ,  ठिलठिला)
3. उपहार के लिए एक रोटी ही काफी है |  (कम , काफी)
4. दीनू घर से उपहार लेकर चला | (उपहार , हार)
 
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
 
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक - एक वाक्य में लिखिए - 
(क) राजा का स्वभाव कैसा था ?
उत्तर - राजा दयालु और न्यायप्रिय था ।
 
(ख)  सेठ साहूकारों ने राजा के बेटे को उपहार देने हेतु सुंदर खिलौने किन - किन धातुओं से बनवाए थे?
उत्तर - सेठ साहूकारों ने सोने - चाँदी के सुंदर खिलौने या अन्य चीजें बनवाई ।
 
(ग) उपहार के बहाने दीनू किसको देखना चाहता था ?
उत्तर - उपहार के बहाने दीनू राजकुमार और भव्य महल को देखना चाहता था ।
 
(घ) दीनू को राजा ने कितनी जमीन दी ?
उत्तर - दीनू को राजा ने दस एकड़ जमीन दी ।
 
(ङ) राज दरबार जाते समय दीनू ने रास्ते में किन - किन लोगों की सहायता की ?
उत्तर - दीनू ने रास्ते में भिखारी , कुत्तों और  गाय को रोटी देकर मदद की ।
 
लघु उत्तरीय प्रश्न
 
प्रश्न 3 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में लिखिए - 
(क) जरूरतमंदों को सहायता न मिलने पर राजा क्या करता था ?
उत्तर - कभी - कभी उसे लगता कि मेरे कर्मचारी काम चोर हो रहे हैं या जरूरत मंदो को सहायता नहीं पहुँचा रहे हैं तो खुद कोई न कोई युक्ति भिड़ाकर रास्ता निकाल लेता था ।
 
(ख) दीनू राजदरबार में जाकर आश्चर्यचकित क्यों हो गया ?
उत्तर - राजदरबार में पहुँचकर वह हक्का - बक्का रह गया । वहाँ की भव्यता देखकर उसे अपने कपड़ों और अपनी रोटी पर शर्म आने लगी । बड़े - बड़े लोग सुंदर उपहार लाए थे ।
 
(ग) राजाज्ञा क्या थी ?
उत्तर - राजाज्ञा थी कि दस हजार स्वर्ण मुद्राएँ दीनू को दी जाती हैं , साथ ही जीवन भर के लिए इसका और इसके परिवार का भरण  - पोषण भी राजकोष से होगा ।
 
(घ) दीनू का उपहार सबसे अच्छा क्यों घोषित किया गया?
उत्तर - राजा ने उसे कुर्सी पर बैठाया और सभी जनो के बीच ऐलान किया कि आज सबसे अच्छा उपहार दीनू लाया है । सोने - चाँदी की हमारे खजाने में भी कमी नहीं है । दीनू जो उपहार घर से लेकर चला था । उसमें से रास्ते में जिन - जिन भूखों की भूख इसने बुझाई है, उनकी दुआएँ भी वह राजकुमार के लिए लाया है, अतः दीनू का उपहार सबसे अच्छा घोषित किया गया।
 
प्रश्न 4 निम्नलिखित शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए।
नमसकार ,आसिर्वाद ,आस्चर्य , हतपिरभ ,उपसिथत , राजकोस
उत्तर - शुद्ध वर्तनी - नमस्कार , आर्शीवाद , हतप्रभ , उपस्थित , राजकोष










Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !