पाठ 3
उपहार
-प्रेमकोमल बूंदिया

Online Lecture
Textual Exercise
शब्दार्थ
जायजा = जाँच - पड़ताल
फर्क = अंतर
युक्ति = उपाय
ऐलान = घोषणा
सर्वश्रेष्ठ = सबसे अच्छा
आलीशान = भव्य , शानदार
सकुचाना = संकोच करना
वृत्तान्त = समाचार , हाल
हैसियत = सामर्थ्य , शक्ति
हतप्रभ = चेतना नष्ट हो जाना ,भौंचक्का
उपहार = भेंट
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1 (क) सही जोड़ी बनाइए -
अ |
ब |
1. राजा 2. जन्मदिन 3. भव्य 4. सेठ |
साहूकार न्यायप्रिय उपहार राजमहल |
उत्तर
- न्यायप्रिय
- उपहार
- राजमहल
- साहूकार
(ख) दिए गए शब्दों में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
1. दीनू राजकुमार को उपहार देने हेतु रोटी लेकर गया | (रोटी, खिलौने)
2. दरबार में उपस्थित सभी लोग खिलखिला कर हँस पड़े| (खिलखिला , ठिलठिला)
3. उपहार के लिए एक रोटी ही काफी है | (कम , काफी)
4. दीनू घर से उपहार लेकर चला | (उपहार , हार)
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक - एक वाक्य में लिखिए -
(क) राजा का स्वभाव कैसा था ?
उत्तर - राजा दयालु और न्यायप्रिय था ।
(ख) सेठ साहूकारों ने राजा के बेटे को उपहार देने हेतु सुंदर खिलौने किन - किन धातुओं से बनवाए थे?
उत्तर - सेठ साहूकारों ने सोने - चाँदी के सुंदर खिलौने या अन्य चीजें बनवाई ।
(ग) उपहार के बहाने दीनू किसको देखना चाहता था ?
उत्तर - उपहार के बहाने दीनू राजकुमार और भव्य महल को देखना चाहता था ।
(घ) दीनू को राजा ने कितनी जमीन दी ?
उत्तर - दीनू को राजा ने दस एकड़ जमीन दी ।
(ङ) राज दरबार जाते समय दीनू ने रास्ते में किन - किन लोगों की सहायता की ?
उत्तर - दीनू ने रास्ते में भिखारी , कुत्तों और गाय को रोटी देकर मदद की ।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 3 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में लिखिए -
(क) जरूरतमंदों को सहायता न मिलने पर राजा क्या करता था ?
उत्तर - कभी - कभी उसे लगता कि मेरे कर्मचारी काम चोर हो रहे हैं या जरूरत मंदो को सहायता नहीं पहुँचा रहे हैं तो खुद कोई न कोई युक्ति भिड़ाकर रास्ता निकाल लेता था ।
(ख) दीनू राजदरबार में जाकर आश्चर्यचकित क्यों हो गया ?
उत्तर - राजदरबार में पहुँचकर वह हक्का - बक्का रह गया । वहाँ की भव्यता देखकर उसे अपने कपड़ों और अपनी रोटी पर शर्म आने लगी । बड़े - बड़े लोग सुंदर उपहार लाए थे ।
(ग) राजाज्ञा क्या थी ?
उत्तर - राजाज्ञा थी कि दस हजार स्वर्ण मुद्राएँ दीनू को दी जाती हैं , साथ ही जीवन भर के लिए इसका और इसके परिवार का भरण - पोषण भी राजकोष से होगा ।
(घ) दीनू का उपहार सबसे अच्छा क्यों घोषित किया गया?
उत्तर - राजा ने उसे कुर्सी पर बैठाया और सभी जनो के बीच ऐलान किया कि आज सबसे अच्छा उपहार दीनू लाया है । सोने - चाँदी की हमारे खजाने में भी कमी नहीं है । दीनू जो उपहार घर से लेकर चला था । उसमें से रास्ते में जिन - जिन भूखों की भूख इसने बुझाई है, उनकी दुआएँ भी वह राजकुमार के लिए लाया है, अतः दीनू का उपहार सबसे अच्छा घोषित किया गया।
प्रश्न 4 निम्नलिखित शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए।
नमसकार ,आसिर्वाद ,आस्चर्य , हतपिरभ ,उपसिथत , राजकोस
उत्तर - शुद्ध वर्तनी - नमस्कार , आर्शीवाद , हतप्रभ , उपस्थित , राजकोष