MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar

                       

Chapter 13 भारत रत्‍न : भीमराव अम्‍बेडकर

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar
MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar Question Answers, download pdf, video and all sorts of solutions to score good marks.
Search: MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar, Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar, Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar, Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar, class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar question answer, Class - 5th | MP Board Hindi हिन्दी | Chapter 13 भारत रत्‍न भीमराव अम्‍बेडकर  Question Answer, Chapter 13 भारत रत्‍न भीमराव अम्‍बेडकर, Mp Board Hindi हिंदी | Class -5 Chapter - 13 भारत रत्‍न भीमराव अम्‍बेडकर Questions Answer,

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter  13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar

Download Pdf

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar pdf
MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar pdf




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter  13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar

Video




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter  13 Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar

Question Answers

Exercise


बोध प्रश्‍न 

1. निम्नांकित शब्दों के अर्थ पुस्तक में दिए शब्दकोश से खोजकर लिखिए - 

परिपूर्ण  - ------------

सम्मिश्रण  - ------------

सात्विक  - ------------

अद्भुत  - ------------

स्वजन  - ------------

संवेदनशीलता  - ------------

अभिरूचि   - ------------

पर्याय  - ------------

अस्पृश्य  - ------------

प्रयत्न  - ------------

प्रख्यात  - ------------

स्वाभिमानी  - ------------

उत्तर -

परिपूर्ण - अच्छी भरा हुआ पूर्ण रूप से तृप्त

सम्मिश्रण - मिलावट 

सात्विक - पवित्र 

अद्भुत - अनोखा 

स्वजन - अपने लोग

संवेदनशीलता - दूसरों की अनुभूति से प्रभावित होना।

अभिरूचि - पसन्द

पर्याय - एक वस्तु के अर्थ का दूसरा सूचक शब्द का समान शब्द

अस्पृश्य - स्पर्श करने की योग्य नहीं

प्रयत्न - कोशिश 

प्रख्यात - प्रसिद्ध 

स्वाभिमानी - अपनी प्रतिष्ठा या गौरव का ध्यान रखने वाला।



2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(क) अम्बेडकर जी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर- अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू नगर में हुआ था।


(ख) डॉ. भीमरावजी के व्यक्तित्व में क्या-क्या गुण सम्मिलित थे?

उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व में सरलता साहस संघर्ष समर्पण और संवेदनशीलता के गुण थे।


(ग) बाबा साहब ने अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार पुत्र से क्यों करवाया?

उत्तर- बाबा साहब ने अपनी पत्नी की आस्थाओं और विश्वास का सम्मान करते हुए अपने पुत्र से हिंदू पद्धति के अनुसार विधिपूर्वक अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करवाया।



(घ) महिलाओं की सभा में अम्बेडकर जी ने क्या कहा?

उत्तर- महिलाओं की सभा में अंबेडकर जी ने कहा कि वह साफ-सुथरी रहे। यदि उनके पति यह पुत्र शराब पीकर घर आते हैं तो उनके लिए दरवाजे बंद कर दे अपने बेटे को उचित शिक्षा दे।


(ङ) स्वतंत्रता के बाद वे किस विभाग के मंत्री बने ?

उत्तर - स्वतंत्रता के बाद वे देश के प्रथम विधि मंत्री बने।


(च) डॉ. अम्बेडकर को किस कार्य के लिए भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया?

उत्तर- डॉ अंबेडकर में अद्भुत संगठन क्षमता थी। वह भारत के प्रख्यात विधिवेता थे। अर्थशास्त्र उनका प्रिय विषय था। स्वतंत्रता भारत के संविधान को बनाने वाले हुए प्रमुख शिल्पी थे। अतः उन्हें इस कार्य के लिए सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।


(छ) सतारा स्टेशन जाते समय वे ताँगे से नीचे क्यों उतर गए थे । 

उत्तर- सतारा स्टेशन जाते समय वह टांगे से इसलिए उतर गए क्योंकि उसे स्थान पर उनकी बचपन की यादें एवं मां की अस्थियां थी।


(ज) कौन सी घटना उनके पशु प्रेम को प्रदर्शित करती है ?

उत्तर- बाबा साहब का कुत्ता बीमार हो गया और बाद में वह मर गया। उसकी मृत्यु का अंबेडकर को इस तरह दुख हुआ जैसे किसी स्‍वजन की मृत्यु पर होता है। यह घटना उनके पशु प्रेम को प्रदर्शित करती है।


(झ) बाबा साहब के जीवन की किस घटना ने आपको सर्वाधिक प्रभावित किया और क्यों?

उत्तर- बाबा साहब को अपने माता-पिता से बहुत लगाव था। वह जब उदास होते थे तो अपनी पत्नी के साथ शमशान में उसे स्थान पर जाते थे, जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया था। वहां पर वह अपने मां और हृदय को खोलकर रख देते थे। इससे उन्हें शांति मिलती थी। यह घटना हमें प्रभावित करती है क्योंकि इससे उनका अपने पिता के प्रति लगाव का परिचय मिलता है।



प्रश्न 3 पाठ के आधार पर सही जोड़ी बनाइए 

माता 

पिता 
- रमाबाई

भीमराव अम्बेडकर

पत्नी 

बाबा साहब
- भीमाबाई

 रामजी सकपाल




उत्तर -

माता – भीमाबाई

पिता – रामजी सकपाल

पत्नी – रमाबाई

बाबा साहब – भीमराव अम्बेडकर


 भाषा अध्ययन 

1. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए तथा उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए -

परिपूर्ण, सात्विक, समर्पण, अस्पृश्य,

उत्तर -

परिपूर्ण - राहुल सभी विषयों में परिपूर्ण है।

सात्विक - हमें अपने विचार सात्विक रखना चाहिए।

समर्पण - डाकुओं ने पुलिस के सामने समर्पण किया

अस्पृश्य - गांधी जी ने अस्पृश्य जाति में चेतना उत्पन्न की।


नीचे बनी वर्ग पहले में से निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायावाची शब्द दिए हुए है, उन्हें खोजकर लिखिए -

पिता, घर, रात, ईश्वर, दीपक

उत्तर -

पिता - बाप, जनक

घर - गृह, भवन

रात - निशा, यामिनी 

ईश्वर - भगवान, ईश 

दीपक - दीप, दीया 


निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे प्रश्नों का उत्तर लिखिए

उत्तम प्रकृति के मनुष्यों के साथ उठना-बैठना ही सत्संगति है। मानव को समाज में जीवित रहने तथा बनने के लिए सत्संगति परमावश्यक है। स्वाति की एक बूँद भिन्न-भिन्न वस्तुओं की संगति पाकर उन्हीं के अनुरूप परिवर्तित हो जाती हैं। बूँद केले के सम्पर्क में आने पर कपूर सीप के सम्पर्क में आने पर मोती परन्तु सर्प के सम्पर्क में आने पर विष बन जाती है । भाव यह है कि संगति अपना प्रभाव अवश्य दिखाती है।

(क) इस गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ?

उत्तर - सत्संगति


(ख) मानव के सबसे अधिक आवश्यकता किस बात की है ?

उतर - मानव को सत्संगति की सबसे अधिक आवश्यकता है।


(ग) स्वाति की बूँद मोती कब बन जाती है?

उत्तर - स्वाति की बूंद सीप के संपर्क में आने पर मोती बन जाती है।


4. 'धर्म' में 'इक' जोड़ने पर 'धार्मिक' शब्द बनता है। इसी प्रकार 'इक' जोड़कर निम्नलिखित शब्दों से नए शब्द बनाइए -

परिवार  ------------

समाज  ------------ 

नाव  ------------

स्वभाव  ------------

परिश्रम  ------------

साहस  ------------

उत्तर -

परिवारिक 

समाजिक 

नाविक 

स्वभाविक 

परिश्रमिक

साहसिक 


5. निम्नलिखित गद्यांश में यथा स्थान विराम चिह्न लगाइए -

अम्बेडकर जी ने अपने मित्र से कहा यहाँ मेरी माताजी की अस्थियाँ हैं उन्होंने हम भाई-बहनों के लिए अपार कष्ट सहे है सामने के टूटे फूटे मकान में हम लोग कुछ समय तक रहे है यहाँ के जंगल में मैं बचपन में खूब खेला हूँ मेरी माता जी और पिताजी यह देखने के लिए जीवित नहीं है कि मैं कितना पढ़

लिख गया हूँ ।

उत्तर - 

अम्बेडकर जी ने अपने मित्र से कहा, ''यहॉं मेरी माता जी की अस्थियां है। हमें उन्होंने हम भाई-बहनों के लिए आभार कष्ट सहे है। सामने के टूटे-फूटे मकान में हम लोग कुछ समय तक रहे हैं। यहां के जंगल में मैं बचपन में खूब खेला हूँ। मेरी माता जी और पिताजी यह देखने के लिए जीवित नहीं है कि मैं कितना पढ़ लिख गया हूँ।''


योग्यता विस्तार

1. डॉ. अम्बेडकर के अन्य मार्मिक प्रसंग अपने शिक्षक से सुनिए ।

2. कुछ महापुरुषों के चित्र संकलित कर कक्षा में लगाइए ।


Related Searches

  • Chapter 13. भारत रत्‍न: भीमराव अंबेडकर

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !