MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 MadhyaPradesh Ka Geet

Chapter 15 मध्यप्रदेश का गीत 

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 Madhya Pradesh Ka Geet Question Answers, download pdf, video and all sorts of solutions to score good marks.
Search: MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 Madhya Pradesh Ka Geet, Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 Madhya Pradesh Ka Geet, Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 Madhya Pradesh Ka Geet, Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 Madhya Pradesh Ka Geet, class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 Madhya Pradesh Ka Geet question answer, Class - 5th | MP Board Hindi हिन्दी | Chapter 15 मध्यप्रदेश का गीत   Question Answer, Chapter 15 मध्यप्रदेश का गीत , Mp Board Hindi हिंदी | Class -5 Chapter - 15 मध्यप्रदेश का गीत  Questions Answer,

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 MadhyaPradesh Ka Geet

Download Pdf

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 14 Mitra Ko Patra pdf
MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 14 Mitra Ko Patra pdf




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 MadhyaPradesh Ka Geet

Video




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 15 MadhyaPradesh Ka Geet

Question Answers

Exercise


बोध प्रश्‍न 

1.निम्नांकित शब्दों के अर्थ पुस्तक में दिए शब्दकोश से खोजकर लिखिए- 

भण्डारा  - ------------

वनफूल  - ------------

बिरछा  - ------------

ऋचाएँ  - ------------

चेतन  - ------------

पोरा-पोरा  - ------------

हुलसे  - ------------

ढालें  - ------------

पाथर  - ------------

गाथा  - ------------

द्रुपदसुता  - ------------

सोम  - ------------

उत्तर -

भण्डारा - भंडार गृह 

चेतन - संजीव 

वनफूल - जंगल के फूल 

पोरा-पोरा - कण कण 

बिरछा - वृक्ष 

हुलसे - प्रफुल्लित, उत्साहित 

ऋचाएँ - वेद मंत्र, पवित्र वाक्य 

ढालें - अपनाएं 

द्रुपदसुता - राज द्रुपद की पुत्री 

पाथर - पत्थर

सोम - अमृत

गाथा - कथा


2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए –

(क) गौतम- बुद्ध की वाणी कहाँ गूंजती है ?

उत्तर- सांची में गौतम बुद्ध की वाणी गूंजती है।


(ख) मालवा की धरती पर कौन-कौन से राजा हुए हैं?

उत्तर -  मालवा की धरती पर भोज और विक्रमादित्य राजा हुए हैं।


(ग) मध्य प्रदेश में पुरातत्व अवशेष कहाँ मिलते हैं?

उत्तर- मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में पुरातत्व अवशेष मिलते हैं।


(घ) कविता में किन-किन स्थानों का चित्रण हुआ है, लिखिए?

उत्तर- कविता में सांची, उज्जैन, पचमढ़ी, ग्वालियर खुजूरहो आदि स्थानों का चित्रण हुआ है।


(ङ) मध्यप्रदेश की विशेषताएँ दर्शाते हुए पाँच वाक्य लिखिए?

उत्तर - मध्य प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है।

मध्य प्रदेश प्राकृतिक संपदा के भरपूर भंडार है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकालेश्वर का मंदिर है।

मध्य प्रदेश में बिजली के भारी यंत्र बनाए जाते हैं।

मध्य प्रदेश को खजुराहो के मंदिर के कारण प्रसिद्ध है


(च) पचमढ़ी किसलिए प्रसिद्ध है?

उत्तर-  पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय स्थल है या पांडव गुफाएं अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण यह प्रसिद्ध है।


3. टिप्पणी लिखिए -

दण्डक, अगस्त्य, विक्रम

उत्तर -

दण्डक - पूर्वी मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्व में दंडकारण्य पत्थर के अंतर्गत दंडक वन स्थित है कहा जाता है कि वनवास के दिनों में भगवान श्री राम दंडकारण्य अबूझमाड़ पहुंचे थे भूल जाते की स्त्री शबरी ने अपने झूठे बेर खिलाकर उनका स्वागत सत्कार किया था।


अगस्त्य - यह प्राचीन समय की प्रसिद्ध ऋषि थे इन्होंने पवित्र वेद मित्रों की रचना की कहा जाता है कि एक बार समुद्र देवता से क्रोधित होकर या उनका संपूर्ण जल पी गए थे बाद में इनका क्रोध शांत होने पर जब देवताओं ने समझाया उन्होंने समुद्र का जल वापस किया इसी कारण आज तक समुद्र का जल का खारा है।


विक्रम - राजा विक्रमादित्य उज्जैन के राजा थे इन्होंने विक्रम संवत् प्रारंभ किया भारतीय इतिहास में अपने न्याय प्रीत के लिए जाने जाते हैं इनका राज्य में प्रजा के साथ कभी अन्याय नहीं हुआ।


4. निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए -

1. पाँव खनिज की चट्टानों पर, कर में अन्न कटोरा ।

उत्तर - मध्य प्रदेश के पैरों में अर्थात नीचे के जिले बैतूल छिंदवाड़ा बालाघाट में खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं और आसपास के जिलों इंदौर उज्जैन मंदसौर सतना रीवा सीधी में अनाज उगाया जाता है अर्थात हाथों में अन्न का कटोरा है।


2. गांधी सागर की गरिमा ने घर-घर दीप उजाले ।

उत्तर - गांधी सागर बांध पर उत्पन्न जल विद्युत के कारण मध्य प्रदेश के घर-घर में उजाला हुआ है।


3. हृदय देश में बसा हुआ है, और हृदय में देश ।

उत्तर - मध्य प्रदेश देश के हृदय में अर्थात मध्य में स्थित है और भारत देश हमारे हृदय में बसा हुआ है।


5. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों द्वारा कीजिए -

1. उज्जयिनी में .......... का प्रसिद्ध मंदिर है। (महाकालेश्वर/ओंकारेश्वर)

2. बौद्ध स्तूप............ में स्थित है। (खजुराहो/साँची)

3. भगवान राम ने शबरी के............. खाए थे (बेर/आँवले)

4. ग्राम स्वराज ............ का सपना था। (नेहरु / गांधी)

5. विन्ध्याचल …............ में स्थित है। (पंजाब/ मध्यप्रदेश)

उत्तर -

1. महाकालेश्वर

2. साँची

3. बेर

4. गांधी

5. मध्यप्रदेश


 भाषा अध्ययन 

1. निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध उच्चारण कीजिए -

माँ, मध्यप्रदेश, साँची, दण्डक, सत्कार, विशेष, अगस्त्य, ऋचाएँ, विन्ध्या, पुरातत्व, अवशेष, स्वराज।


2. निम्नलिखित शब्दों के तीन-तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए -

नदी  - सरिता, तटिनी, तारंगनी 

घर - गृह, भवन, सदन

धरती - भू, धरा, वसुंधरा 


3. नीचे बने चौखाने में कुछ शब्द और उनके विलोम शब्द लिखे हुए हैं। आप शब्द और उनके विलोम शब्दों की जोड़ी बनाइए -

गुण, अधर्म, पश्चिम, चन्द्रमा, धर्म, शत्रु, मृत्यु, अन्त, प्रतिकूल, प्रारम्भ, आदर, मित्र, अनुकुल,अनादर, जन्म, पूर्व, सूर्य, गुरु, अवगुण, शिष्य

उत्तर –

शब्द – विलोम शब्द 

गुण - अवगुण 

धर्म - अधर्म

पश्चिमी - पूर्व 

चंद्रमा - सूर्य 

शत्रु - मित्र

मृत्यु - जन्म 

अन्त - प्रारम्भ

आदर - अनादर 

प्रतिकूल - अनुकूल 

गुरु - शिष्य


4. पाठ के आधार पर सही जोड़ी बनाइए -

'क' ख'
गौतम 

शबरी 
- प्राचीन समय में पिया जाने वाला एक पेय
- वे वस्तुएँ, स्थान आदि जो बहुत पुरानी हों

सोम 

पुरातत्व

रुपद सुता 
- राजा द्रुपद की पुत्री

 - भगवान बुद्ध का एकनाम

- भील जाति की एक संत महिला

उत्तर -

गौतम - भगवान बुद्ध का एकनाम

शबरी - भील जाति की एक संत महिला

सोम - प्राचीन समय में पिया जाने वाला एक पेय

पुरातत्व - वे वस्तुएँ, स्थान आदि जो बहुत पुरानी हों

द्रुपद सुता - राजा द्रुपद की पुत्री


आइए, समझिए -

वर्ग (क)वर्ग (ख)
लड़का 

युवक 
लड़की 

युवती 


दास 

छात्र 

पुत्र 
दासी 

छात्रा 

पुत्री 

पिता माता

उपर्युक्त वर्ग 'क' के शब्दों से पुरुष जाति का बोध हो रहा है। वर्ग'ख' में लिखे शब्दों से स्त्री जाति का बोध हो रहा है।


अब जानिए:

  • जिस शब्द से पुरुष जाति का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं ।
  • जिस शब्द से स्त्री जाति का बोध हो उसे स्त्रीलिंग कहते हैं ।

ध्यान दीजिए:

(1) कुछ मनुष्येत्तर प्राणिवाचक संज्ञाओं से दोनों जातियों का बोध होता है। जैसे- पक्षी, कौआ, भेड़िया,

चीता आदि ।


(2) प्राणियों के समुदाय वाचक नाम भी व्यवहार के अनुसार पुल्लिंग और स्त्रीलिंग होते है। जैसेपुल्लिंग समूह - झुण्ड, दल, संघ, मण्डल ।

स्त्रीलिंग समूह-सभा, टोली, सरकार, पंचायत

(3) संज्ञाओं में ई, नी, ता, आनी, इका, आ, आइन, प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग रूप बन जाता है जैसे युवक-युवती, छात्र छात्रा, पण्डित - पण्डिताइन।


5. निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग और स्त्रीलिंग शब्द अलग-अलग कीजिए।

मुखिया, सेठानी, भील, देवर, सेठ, भीलनी, घोड़ा, काला, लड़का, शेर, शेरनी, समूह,काली, लड़की, सभा

उत्तर -

स्त्रीलिंग पुल्लिंग
------------

------------
------------

------------

------------

------------

------------

------------

------------

------------

------------

------------

------------

------------

स्त्रीलिंग — सेठानी, भीलनी, शेरनी, काली, लड़की

पुल्लिंग — मुखिया, भील, देवर, सेठ, घोड़ा, काला, लड़का, शेर,


6. निम्नलिखित देशज शब्दों के हिन्दी मानक रूप लिखिए -

माटी, ------------

पाथर, ------------

औगुन ------------

जोबन ------------

आलस ------------

उत्तर -

माटी - मिट्टी 

पाथर - पत्थर 

औगुन - अमूल्य 

जोबन - यौवन 

आलस - आलस्य 


योग्यता विस्तार

1. मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की सूची गुरुजी की सहायता से बनाइए।

2. अगस्त्य ऋषि, लोपा मुद्रा, विक्रमादित्य, उज्जैन, पंचमढ़ी, गांधी सागर, खजुराहो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कीजिए।

3. अपने देखे हुए पर्यटन स्थल के विषय में दस वाक्य लिखिए।


Related Searches

  • Chapter 15. मध्‍यप्रदेश का गीत  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !