Class 5 Hindi Chapter 18 Rani Avantibai

 

Chapter 18 रानी अवन्‍तीबाई

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai Question Answers


MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai Question Answers, download pdf, video and all sorts of solutions to score good marks.
Search: MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai, Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai, Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai, Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai, class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai question answer, Class - 5th  MP Board Hindi हिन्दी | Chapter 18 रानी अवन्‍तीबाई Question Answer, Chapter 18 रानी अवन्‍तीबाई, Mp Board Hindi हिंदी | Class -5 Chapter - 18 रानी अवन्‍तीबाई Questions Answer,

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai

Download Pdf

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai Download Pdf
MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai Download Pdf




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai

Video





MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 18 Rani Avantibai

Question Answers

Exercise


बोध प्रश्‍न 

1. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ शब्दकोश से खोज कर लिखिए- 

सूरमा  - ------------

घातक  - ------------

कूटनीति  - ------------

भयभीत  - ------------

मर्यादा  - ------------

पुुुुनीत  - ------------

जोधा  - ------------

जाहर  - ------------

बायाना  - ------------

डंडिन  - ------------

खो  - ------------

करी  - ------------

दौरा  - ------------

मारग  - ------------

गाहि  - ------------

उछाह  - ------------

विक्रम   - ------------

भूपें  - ------------

सुद्रढ़   - ------------

विश्‍वस्‍त   - ------------

बैरन   - ------------

स्‍वराज   - ------------

पिट्ठू्  - ------------

अल्‍प व्‍यस्‍क  - ------------


उत्तर -

सूरमा  

घातक  

कूटनीति  -  

भयभीत  -  

मर्यादा  -  

पुुुुनीत  -  

जोधा  -  

जाहर  -  

बायाना  -  

डंडिन  -  

खो  -  

करी  -  

दौरा  

मारग  -  

गाहि  -  

उछाह  -  

विक्रम   -  

भूपें  -  

सुद्रढ़   -  

विश्‍वस्‍त   -  

बैरन   -  

स्‍वराज   -  

पिट्ठू्  -  

अल्‍प व्‍यस्‍क  -  


2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(क) किसानों के कानों में किसकी धुन गूँज रही थी

उत्तर-  किसानों के कानों में आल्‍हा की धुन गूँज रही थी


(ख) रामगढ़ की रानी कौन थी? 

उत्तर - रामगढ़ की रानी अवन्‍तीबाई थी।


(ग) अवन्‍तीबाई का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

उत्तर- अवन्‍तीबाई का जन्‍म 16 अगस्‍त सन् 1831 को सिवनी जिले के मनकहड़ी नामक गॉंव में हुआ था। 


(घ) रानी अवन्‍तीबाई का विवाह कब और किसके साथ हुआ था?

उत्तर- रानी अवन्‍तीबाई का विवाह सन् 1849 में रामगढ़ के राजकुमार विक्रमजीत सिंह (विक्रमादित्‍य) के साथ हुआ था। 


(ङ) राजा विक्रमजीत सिंह बीमार क्‍यों पड़े? 

उत्तर -  अंग्रजों ने राजा विक्रमजीतसिंह को अल्‍पव्‍यस्‍क बताकर उन्‍हेंं गद्दी से उतार दिया। इस दुख के कारण वे बीमार पड़ेे।


(च) रानी अवन्‍तीबाई ने 1857 की क्रान्ति में किस प्रकार सहयोग दिया? 

उत्तर -  सन् 1857 की क्रान्‍ति में रानी अवन्‍तीबाई और राजा शंकरशाह ने राज राजाओं को अंग्रेजों के विरूद्ध संगठित किया। पर इसकी भनक अंग्रेजों को लग गई। उन्‍हों शंकरशाह व उनके पुत्र रघुनाथशाह को मरवा दिया। फलस्‍वरूप रामगढ़़ के शासन की बागडोर अवन्‍तीबाई ने अपने हाथ में लेकर अंग्रेजों से मुकाबला किया। अंत में अंग्रेजों की गोली का निशाना बनने पर स्‍वयं के सीने में कटार घोंपकर अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर ली।    


(छ) कैप्‍टन वाडिंगटन ने अपनी पराजय का बदला किस प्रकार लिया? 

उत्तर -  युद्ध में रानी के हाथों हुई पराजय को वाडिंगटन भूला नहीं था। वह बदले की फिराक में था। जबलपुर से अंग्रजी सेना बुलवाकर उसने रानी अवन्‍तीबाई को घेरना प्रारंभ किया। इसको भॉंपकर अवन्‍तीबाई ने रामगढ़़ का किला खाली कर दिया और देवहारगढ़ की पहाड़ी पर मोर्चा जमाया। रानी अधिक समय तक अंग्रेजों का मुकाबला न कर सकी और अंत में वीरगति को प्राप्‍त हुई।


(ज) मदन भट्ट कौन था?  उसके कविता का वर्णन कीजिए?

उत्तर -  मदन भट्ट सागर का रहने वाला रानी अवन्‍तीबाई का विश्‍वस्‍त था। वह एक अच्‍छा कवि व लोकगायक था। उसने रानी के गुणों को कविता में प्रस्‍तुत किया। रानी के हृृदय में दया व दान के गुण विद्यमान होने के साथ ही वह वीरता से परिपूर्ण थीं। इस प्रकार तीनों गुण बताकर सूर्य के साथ रानी की तुलना की गई है। साथ ही रानी की बहादुरी व उदारता भी काबिले तारीफ थी। 


3. काव्‍य की निम्‍न पँक्‍तियों को पूर्ण कीजिए -

1. एक युग जन्‍म लै, कीन्‍हे उजागर कुल,

जाहर जहान भई,    ……………  ।  

2. मुगल शहनशाह अकबर से टक्‍कर ले,

……………   अमर कहानी है।

उत्तर - 

1. दुर्ग महारानी है

2. राखी मर्यादा जिमि।


3. रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति कीजिए -

1. भारत भूमि कभी  ……… से खाली नहीं रही है।

2. अवन्‍तीबाई का जन्‍म ………  गॉंव में हुआ।

3. अवन्‍तीबाई नित्‍य  ………. का पाठ करती थी।

4 रानी अवन्‍तीबाई के दो पुत्र थेे अमान सिंह और  ……..  

5.  ……….. की पहाड़ी पर रानी अवन्‍तीबाई की चिता को अग्नि दी गई।

उत्तर - 

1. वीरों

2.  मनकहड़ी

3.   रामचरितमानस

4.   शेरसिंह

5.  देवहारगढ़


 भाषा अध्ययन 

1. निम्नलिखित शब्‍दों के शुद्ध उच्‍चारण कीजिए -

कूटनीति, पिट्टू, स्‍वराज, अल्‍पवयस्‍क, पुनीत, गहि, विश्‍वस्‍त


2. तत्‍सम शब्‍द के आधार पर सही जोड़ी बनाइए - 

शब्‍दतत्‍सम रूप
  कारज

  मरियादा
 योद्धा

  वर्ष

  धरती 

  सूर 

  बरस

  जोधा

  धरित्री

  मर्यादा

  कार्य

  शूर

उत्तर -

  कारज -  कार्य

  मरियादा -  मर्यादा  

  वर्ष -   बरस

  धरती -  धरित्री

  सूर  -   शूर

  जोधा - योद्धा


योग्यता विस्तार

1. अपने शिक्षक की सहायता से अपने क्षेत्र के स्‍वतन्‍त्रता संग्राम में शहीद हुए व्‍यक्तियों की सूची बनाइए।

2. रानी अवन्‍तीबाई की तरह अपने देश में अन्‍य वीरांगनाऍं हैं। उनके नाम जानकर चर्चा कीजिए, एवं सूची बनाइए। 

3. यदि आप रानी अवन्‍तीबाई की सेना में होते तो क्‍या करते? अपनेअपने विचार लिखिए एवं बालसभा में उन्‍हें सुनाइए।

4. स्‍वतंत्रता संग्राम में किन-किन महत्‍वपूर्ण महिलाओं का योगदान रहा है, उनके नाम खोजकर उनके बारे में दो-दो पँक्तियॉं लिखिए।  


Related Searches

  • Chapter 18. रानी अवन्‍ती बाई

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !