MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 मरकर भी जो अमर हैं

                     

Chapter 11 मरकर भी जो अमर हैं 

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain
MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain Question Answers, download pdf, video and all sorts of solutions to score good marks.
Search: MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain, Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain, Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain, Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain, class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain question answer, Class - 5th | MP Board Hindi हिन्दी | Chapter 11 
मरकर भी जो अमर हैं Question Answer, Chapter 11 मरकर भी जो अमर हैं, Mp Board Hindi हिंदी | Class -5 Chapter - 11 मरकर भी जो अमर हैं  Questions Answer,

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain

Download Pdf

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain pdf
MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain pdf




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain

Video




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 11 Markar Bhi Jo Amar Hain

Question Answers

Exercise


बोध प्रश्‍न 

1. नीचे लिखे गए शब्दों के अर्थ शब्दकोश में से खोजकर लिखिए - 

सुगठित - ------------

निर्भीक - ------------

उद्घोष करना  - ------------

अज्ञातवास - ------------

जीवटता - ------------

एक आना - ------------

निर्दय - ------------

प्रवाह - ------------

हुतात्मा - ------------

न्यायालय - ------------

आधिपत्य - ------------

सर्वहारा - ------------

उत्तर -

सुगठित - अच्छी तरह से गठित 

निर्भीक - निडर

उद्घोष करना - बोलना

अज्ञातवास - रहने का स्थान जहां छुप कर रहा जाता है।

जीवटता - जीवन शैली 

एक आना - पैसा

निर्दय - कठोर 

प्रवाह - बहाव 

हुतात्मा - पवित्र आत्मा

न्यायालय - कचहरी 

आधिपत्य - अधिकार 

सर्वहारा - सब कुछ हारने वाला 


2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाठ के आधार पर दीजिए –

(क) चन्द्रशेखर आजाद कहाँ के रहने वाले थे, उनके माता-पिता का नाम क्या था?

उत्तर- चंद्रशेखर आजाद मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भाभरा गांव के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम पंडित सीताराम और माता का नाम जगरानी देवी था।


(ख) काकोरीकाण्ड के बाद कौन-कौन से क्रान्तिकारी पकड़े गए और उन्हें क्या सजा दी गई?

उत्तर - काकोरी कांड के बाद राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अस्फकुला खां और राजेंद्र लाहिड़ी आदि क्रांतिकारी पकड़े गए इन सबको फांसी की सजा दी गई।


(ग) अपने अज्ञातवास में चन्द्रशेखर कहाँ-कहाँ रहे और उन्हें किस कठिनाई का सामना करना पड़ा?

उत्तर- अपने अज्ञातवास में चंद्रशेखर और ओरछा और झांसी में रहे। इस अवधि में उन्होंने आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा कई बार उन्हें केवल एक बार चना चबौना खाकर रखना पड़ा।


(घ) चन्द्रशेखर ने चने वाले को इकन्नी क्यों लौटाई, उनके इस गुण से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?

उत्तर- आर्थिक तंगी होने पर भी चंद्रशेखर ने यह सोचकर कि यह चने वाले मेहनत की कमाई है। इस पर मेरा अधिकार नहीं है इकत्री लौटा दी इससे हमें उनके ईमानदारी के गुण का पता चलता है हमें भी जीवन में उनके जैसा ईमानदार बनना चाहिए और किसी की मेहनत की कमाई का उपयोग नहीं करना चाहिए।


(ङ) 27 फरवरी, 1931 को अल्फ्रेड पार्क में क्या हुआ?

उत्तर - 27 फरवरी, 1931 को आजाद और सुखदेव अलफ्रेंड पार्क में बैठे थे। उन्हें एक पुलिस अधिकारी ने पहचान लिया और पुलिस अधीक्षक नटवावर पर को सूचना दे दी। नाटबाबर पर दल बदल के साथ आजाद को घेर लिया दोनों ओर से गोलियां चलने लगे जब आजाद की गोलियां खत्म हो गई तो उन्होंने आखिरी गोली अपने कनपटी पर लगा दी और देश के लिए शहीद हो गए।


(च) राजाभाऊ महाकाल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर - राजाभाऊ महाकाल का जन्म 26 जनवरी 1923 को उज्जैन में हुआ था।


(छ) राजाभाऊ महाकाल को बचपन में क्या-क्या शौक़ थे ?

उत्तर - राजाभाऊ महाकाल को बचपन में व्यायाम करने नदी के विपरीत तैरने और घूमने का शौक था।


(ज) गोआ मुक्ति आन्दोलन में राजाभाऊ महाकाल का क्या योगदान है, लिखिए ?

उत्तर - गोवा मुक्ति आंदोलन में राजा बाबू आंदोलन ने अभूतपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने इस आंदोलन में भाग लेते हुए पुर्तगाली पुलिस का जमकर सामना किया और अंत में सिर पर गोली लगने के कारण वीरगति प्राप्त की।


(झ) राजाभाऊ महाकाल के शहीद होने की घटना को अपने शब्दों में लिखिए?

उत्तर - गोवा मुक्ति आंदोलन में राजा बाबू ने अपना योगदान दिया। गोवा मुक्ति आंदोलन समिति ने निश्चय किया कि 15 अगस्त 1955 के दिन गोवा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे इस हेतु चार्टोरिया बनाई गई जिसमें एक डोरी राजाभाऊ की थी राजा बाबू अपनी टोली के साथ तिरंगा हाथ में लेकर आगे बढ़े और अंग्रेजो की गोली लगने से वीरगति प्राप्त हुए।


3. नीचे दिए गए विकल्पों से छाँटकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।-

(क्रान्तिकारी, सुगठित, कनपटी, क्विक सिल्वर, खून, बेलगाँव, शक्तिशाली)

(क) चन्द्रशेखर आजाद बड़े होकर एक महान .............बने ।

(ख) नित्य व्यायाम करने से उनका शरीर ...........और..था ।

(ग) अन्याय देखकर आजाद का ...........खौलने लगता था ।

(घ) क्रान्तिकारियों के दल में उनका नाम ...........था।

(ङ) आजाद ने अन्तिम गोली अपनी ही ...........पर दाग दी।

(च) 13 अगस्त 1955 को लगभग एक हजार सत्याग्रही ...........पहुँचे।

उत्तर -

(क) क्रान्तिकारी

(ख) शक्तिशाली, सुगठित

(ग) खून

(घ) क्विक सिल्वर

(ङ) कनपटी 

(च) बेलगाँव


 भाषा अध्ययन 

1. निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध उच्चारण कीजिए -

सर्वोच्च, उद्घोष, व्यायाम, सुगठित, आर्थिक, अधीक्षक, हुतात्मा


2. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए 

* प्राणों की आहुति देना - जान न्योछावर कर देना।

प्रयोग - भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों 

की आहुति दी।


* वीरगति को प्राप्त होना - बहादुर की मौत मारना

प्रयोग - अनेक शहीद देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए


* छू नहीं पाना - पकड़ में नहीं आना

प्रयोग - अंग्रेज, चंद्रशेखर को छू भी नहीं पाए।


3. अनुस्वार और आनुनासिकता वाले शब्दों को छाँटकर लिखिए 

गांधी, साँस, डंडा, कहाँ, ताँगा, पंत, गंध, हँस, पंद्रह, आँचल, अंचल, हंस

उत्तर -

अनुस्वार - डंडा, पंत, गंध, पंद्रह, अंचल, हंस

आनुनासिकता - गांधी, साँस,कहाँ, ताँगा, हँस, आँचल


4. उदाहरण के अनुसार उपसर्ग लगाकर दो-दो शब्द बनाइए -

वि - विख्यात

पर- पराधीन

प्र - प्रगति

आ - आगमन

उत्तर -

वि - विख्यात, विज्ञान, विमान 

पर- पराधीन,पराजय, पराकरण

प्र - प्रगति, प्रहार, प्रदान 

आ - आगमन, आजीवन, आदान 


5. तः प्रत्यय जोड़कर नया शब्द बनाइए -

परिणाम

अन्त

सामान्य

फल

मूल

उत्तर –

परिणामतः

सामान्यतः

अन्ततः

फलतः

मूलतः


6. इन शब्दों की संधि विच्छेद कीजिए -

प्राणोत्सर्ग..............

हुतात्मा.............

सत्याग्रह ..............

महाकालेश्वर......

उत्तर -

प्राण+ उत्सर्ग

सत्य+ आग्रह

हुत+ आत्मा

महाकाल + ईश्वर


योग्यता विस्तार

1. जिन क्रान्तिकारियों के नाम इस पाठ में आए हैं, उनके विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त कीजिए।

2. निम्नलिखित नारे किन नेताओं ने दिए, अपने शिक्षक से पूछकर जानकारी प्राप्त कीजिए

(क) स्वाधीनता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। (ख) करो या मरो । (ग) अंग्रेजो भारत छोड़ो (घ) तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा।

3. आप अपने देश की सेवा किस प्रकार करना चाहेंगे? सोचिए और चर्चा कीजिए।

4. राजाभाऊ महाकाल उज्जैन के थे, उज्जैन के बारे में आप क्या-क्या और जानते है लिखिए।


Related Searches

  • Chapter 11. मरकर भी जो अमर हैं 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !