MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag

                 

Chapter 6 पन्‍ना का त्‍याग

Chapter 6 Panna Ka Tyag Question Answerr
MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag Question Answers, download pdf, video and all sorts of solutions to score good marks
Search: MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag, Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag, Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag, Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag, class 5 Hindi Bhasha Bharti chapter 6 Panna Ka Tyag question answer, Class - 5th | MP Board Hindi हिन्दी | Chapter 6 पन्‍ना का त्‍याग | Question Answer, Chapter 6 पन्‍ना का त्‍याग, Mp Board Hindi हिंदी | Class -5 Chapter -6 पन्‍ना का त्‍याग Questions Answer,

MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag

Download Pdf

Chapter 6 Panna Ka Tyag pdf download
Chapter 6 Panna Ka Tyag pdf download




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag

Video




MP Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Chapter 6 Panna Ka Tyag

Question Answers

Exercise


बोध प्रश्‍न 

1. निम्नांकित शब्दों के अर्थ पुस्तक में दिए शब्दकोश से खोजकर लिखिए - 

ज्वाला - ------------

शय्या - ------------

कपटी - ------------

विचित्र - ------------

पाषाण - ------------

शोणित - ------------

अविरल - ------------

मृगी - ------------

अविचल - ------------

काँध - ------------

चीत्कार - ------------

हाहाकार - ------------

उत्तर –

ज्वाला- आग की लपट

शय्या- बिस्तर

कपटी- जिसके मन में कपट 

विचित्र- अजीब

पाषाण- पत्थर

शोणित- रक्त

अविरल- बिना रुके

मृगी- हिरणी 

अविचल- अडिग 

काँध- चमक

चीत्कार- चीख 

हाहाकार- रूदन की ऊंची आवाज


2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए –

(क) बनवीर तलवार लेकर महल में क्यों गया था?

उत्तर – बनवीर तलवार लेकर महल में कुंवर उदय सिंह को मारने के लिए गया था।


(ख) पन्ना ने उदय सिंह की रक्षा किस प्रकार की?

उत्तर- पन्ना ने अपने बेटे चंदन को उदय सिंह के स्‍थान पर सुलाकर उदयसिंह की रक्षा की।


(ग) उदयसिंह को बचाने में कीरत ने किस प्रकार सहायता की ?

उत्तर- उदयसिंह को बचाने के लिए कीरत ने उसे पत्तल - दोनों में छिपाकर महल से बाहर ले गया। इस प्रकार उदयसिंह को बचाने में कीरत ने सहायता की। 


(घ) चंदन की हत्या किसने की?

उत्तर- चंदन की हत्या बनवीरसिंह ने की।


(ङ) पन्ना क्यों प्रसिद्ध है?

उत्तर- पन्ना अपनी स्वामीभक्ति, त्याग और बलिदान के लिए प्रसिद्ध है।


3. कविता की इन पंक्तियों को पूरा कीजिए -

(क) बादल में बिजली कौंध गई ..................

(ख) ..................तो रक्त प्यास बुझ सकती है।

(ग) बहते थे आँसू लगातार ..................

(घ) ..................चन्दन सपनों में खोया था। 

(ङ) इतने में हाहाकार मचा ..................

(च) ..................स्वामी भक्ति का यह पन्ना ।

उत्तर –

(क) बादल में बिजली कौंध गई

था एक विचित्र विचार जगा।

(ख) चंदन को उदय बना डालूं 

तो रक्त प्यास बुझ सकती है।

(ग) बहते थे आँसू लगातार

मां का ममत्व चीत्कार उठा।

(घ) पाषाण बन गई थी ममता

चन्दन सपनों में खोया था।

(ङ) इतने में हाहाकार मचा

यमराज आ गया महलों में

(च) इतिहास सदा दोहराएगा

स्वामी भक्ति का यह पन्ना । 


4. नीचे लिखे भाव या विचार कविता की जिन पंक्तियों में आए हैं, वे पंक्तियाँ लिखिए -

(क) उदयसिंह और चन्दन पन्ना की ममतामयी छाया में लेटे थे।

उत्तर – लेटे थे उदय सिंह चंदन

पन्ना की ममता छाया में।


(ख) बनवीर महल में जा रहा था। क्या पता, क्या होने वाला था? 

उत्तर – बनवीर जा रहा महलों में,

था जाने क्या होने वाला


(ग) उदयसिंह को पत्तल - दोनों के बीच छिपाकर कीरत महल से गया ।

उत्तर –पत्तल दोनों के बीच छिपा 

महलों से कीरत निकल चला


(घ) एक हिरनी ने अपने बच्चे को सिंह के हाथों में सौंप दिया।

उत्तर – एक मृग ने छौने को 

सिंह के हाथों सौंप दिया।


(ङ) मेवाड़ के राजकुमार की रक्षा के लिए, पन्ना के सामने उसका पुत्र मृत पड़ा था।

उत्तर – मेवाड़ी सूरज रक्षा हित

मृत पड़ा सामने छौना था।


(च) मानों स्वयं विधाता ने ही सभी नक्षत्र बदल दिए ।

उत्तर – मानो आ स्वयं विधाता ने,

सारे नक्षत्र बदल डाले।


भाषा अध्ययन

1. निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध उच्चारण कीजिए और लिखिए -

विचित्र, कम्पित, नक्षत्र, दृढ़, हाहाकार, कातर, अविरल, अविचल, पाषाण, ममत्व, मृत, मृगी

उत्तर – छात्र स्वयं करें।


2. निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए 

पयास

करज

जवार

परवत

वसतार

चीतकर

उत्तर –

पयास- प्यास 

करज- कर्ज 

जवार- ज्वार 

परवत- पर्वत 

वसतार- बिस्तर

चीतकर- चीत्कार 


3. निम्नलिखित शब्दों की समान तुक वाले शब्द कविता से खोजकर लिखिए - 

भाँप

झपटी

मलती

झपक

अस्त्र

दमक

उत्तर –

भाँप - काँप

झपटी - कपटी 

मलती - जलती

झपक - लपक

अस्त्र - वस्त्र 

दमक - धमक


4. नीचे लिखे शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए - 

रक्त

मही

महल

पर्वत

पाषाण

वस्त्र

उत्तर – 

रक्त - खून, लहू 

मही - पृथ्वी, धरा

महल - राजभवन, राजमहल 

पर्वत - पहाड़, गिरि 

पाषाण - पत्थर, शिला 

वस्त्र - कपड़ा, वसन 


5. निम्नांकित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए - 

धरती

महल

मृत

विश्वास

जागना

उत्तर –

धरती - आकाश

महल - झोपड़ी 

मृत - जीवित

विश्वास - अविश्वास 

जागना - सोना


इन्हें भी जानिए

जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं उन्हें अनेकार्थी शब्द कहा जाता है। जैसे- इस पाठ में आया शब्द पन्ना है।


धन्य हो गई थी पन्ना |

स्वामी भक्ति का यह पन्ना ॥

प्रथम पंक्ति में पन्ना शब्द का अर्थ धाय माँ से है, जबकि दूसरी पंक्ति में पन्ना शब्द का अर्थ कागज का पृष्ठ है।


6. निम्नलिखित अनेकार्थी शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करें - 

उत्तर

जवाब

अनेकार्थी

शब्द

समय

काल

मौत

साधारण

आम

एक

दिशा

एक

फल

उत्तर – 1. एक दिशा, जवाब

भारत के उत्तर में हिमालय है ।

इस प्रश्न का उत्तर सही नहीं है।


2. कल समय मौत 

प्राचीन काल में भारत अत्यंत समृद्धि था।

भगवान कृष्ण कंस का कल बनकर आए।


3. आम साधारण एक फल

मोबाइल धारक होना आम बात है।

यह बहुत मीठा आम है।


योग्यता विस्तार

1. स्वामिभक्ति के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अन्य महान् व्यक्तियों के बारे में जानकारियाँ

एकत्रित कर कक्षा में चर्चा कीजिए

2. 'पन्ना धाय ' के विषय में अपने विचार लिखिए

3. इस कविता को 'अभिनय' के साथ बाल सभा में सुनाइए।


Related Searches

  • Chapter 6.पन्‍ना का त्‍याग

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !