MP Board Class 6 Hindi Sugam Bharti Chapter 19 Meera Padawali

  पाठ 19

मीरा पदावली

मीराबाई


MP Board Class 6 Hindi Sugam Bharti Chapter 19 Meera Padawali

Download Lesson




MP Board Class 6 Hindi Sugam Bharti Chapter 19 Meera Padawali

Online Video



MP Board Class 6 Hindi Sugam Bharti Chapter 19 Meera Padawali

Textual Exercise

नए शब्द

जागो = उठो , नींद से उठना। 

रजनी=रात्रि, रात। 

भयो=हुआ है। 

किवारे=दरवाजे, द्वार, पट। 

ललना=प्यारा बच्चा। 

दही मथत=दही को बिलोकर मक्खन और माही अलग –अलग करना ।

झनकारे= झनकारे, आवाज़, ध्वनि। 

भोर=सबेरा। 

सुर=देवता। 

नर=मनुष्य। 

ठाढ़े=खड़े। 

कुलाहल= हल्ला–गुल्ला, आवाज़, कोलाहल। 

सबद=शब्द। 

चारे=उच्चारित किए, बोले। 

बसो= निवास करो, बस जाओ। 

मोरे=मेरे। 

नंदलाल=नंद के लाल, श्रीकृष्ण। 

मोहनी=मन मोहक, मनभावन, अच्छी लगने वाली। 

मूर्त=मूर्ति। 

बिसाल=बड़े। 

अधर=होंठ। 

सुधारस=अमृत रस। 

राजति=सुशोभित,सुंदर दिखती। 

कटी =कमर। 

तट=किनारा । 

सोभित=अच्छा,शोभायमान,सुंदर। 

नूपुर=घुंघरू। 

रसाल=रसयुक्त,मधुर,मीठे।

भगत–बछल=भक्त वत्सल, भक्तो से प्रेम करने वाले। 

चीर=वस्त्र कपड़ा। 

नरहरी=नृहसिंह अवतार। 

धीर=धीरज। 

हिरण्यकश्यपु= हिरण्य कश्यप (भक्त प्रहलाद के पिता)। 

धरयो=रखना।


अनुभव विस्तार


प्रश्न 1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न –
(क) सही जोड़ी बनाइए—

(अ)(ब)
(1) सांवरी – (क) मूरत
(2) कंगना के – (ख) कंवल
(3) मोहनी – (ग) सूरत
(4) चरण – (घ)झनकारे

उत्तर —1.(ग), 2.(घ), 3.(क), 4.(ख)


(ख) दिए गए शब्दो में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थानों कि पूर्ति कीजिए—

1. बसो मोरे नैनन में.........।(गोपाल/नंदलाल)
2. उठो लालजी...........।(भोर/शोर)
3. द्रोपदी की लाज राखी तुम...........चीर। (बढ़ायो/ चलायो)
4. छुद्र घंटिका............. तट सोभित।(कटि/बैनी)
उत्तर–1. नंदलाल, 2. भोर, 3. बड़ायो, 4. कटि।

अति लघुउत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 2. निंमलिखित प्रश्नों के उत्तर एक–एक वाक्य में दीजिए–

(क) गोपी सुबह –सुबह क्या मथती है?
उत्तर– गोपी सुबह –सुबह दही मथती हैं।

(ख) मीरा हरि से क्या कहने के लिए कह रही है?

उत्तर– मीरा हरि से लोगो के कष्ट हरने के लिए कह रही है।

(ग) भक्त के कारण हरि ने कौनसा रूप धारण किया था?

उत्तर–भक्त के कारण हरि ने नरहरी का रूप धारण किया था।

(घ) ग्वाल –बाल किन शब्द का उच्चारण कर रहे हैं?
उत्तर –ग्वाल–बाल जय–जय शब्द का उच्चारण कर रहे है।

(ड) मीरा नंदलाल को कहां बसाना चाहती है?
उत्तर– मीरा नंदलाल को अपनी आंखों। में बसाना चाहती हैं।

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पांच वाक्यों में दीजिए–

(क) मीरा ने वंशीवाले को जगाने के लिए भोर के किन किन क्रियाकलापों का वर्णन किया है?
उत्तर– मीरा ने वंशी वाले को जगाने के लिए कहा है कि घरों के द्वार खुल गए है । गोपियों के दही मथने से उनके कंगन की आवाज आ रही है । द्वार पर देवता और मनुष्य खड़े हैं। ग्वाल –बाल जय जय शब्द का उच्चारण करते हुए कोलाहल मचा रहे हैं।

(ख) मीरा के पद के आधार पर श्रीकृष्ण के rool सौंदर्य का वर्णन कीजिए।

उत्तर– कृष्ण की बड़ी बड़ी आंखें, सांवरी सूरत और मूरत मन मोहने वाली है। उनके होंठो पर सुशोभित मुरली अमृत रस बरसा रही है । उनके हृदय पर वैजयंती माला और कमर में छोटी –सी घंटी सुशोभित है । उनकी पायल मधुर ध्वनि कर रही है।

(ग) मीरा ने प्रभु से ‘संतन सुखदाई’ क्यों कहा है?

उत्तर– मीरा ने प्रभु भक्त वत्सल है। वे संतो को सुख देने वाले है। इसलिए मीरा ने प्रभु से ‘ संतन सुखदाई’ कहा है।

(घ) द्रोपदी की लाज कृष्ण भगवान ने किस तरह बचाई थी?

उत्तर– कृष्ण भगवान ने द्रोपदी के वस्त्र बड़ा कर उनकी लाज बचाई थी। दु:शासन उनके वस्त्र खींचते – खींचते थक कर चूर हो गया, परंतु ईश्वर की कृपा से द्रोपदी के वस्त्र काम नही हुए, बढ़ते ही गए।

(ड) कौन- कौन से उदाहरण देकर मीरा मनुष्यों की पीर दूर करने की प्रार्थना कर रही है?
उत्तर– मीरा उदाहरण देती है की प्रभु ने वस्त्र बड़ाकर द्रोपदी की लाज रख ली। भक्त के कारण नरहरि का रूप धरा । हिरण्यकाशिपु का वध किया । ऐसे ही तुम मनुष्यों की पीर दूर करो।

Hindi (Sugam Bharti) Related Links


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !