Aao Sathi Vriksh Lagayen MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 18

     पाठ-18

आओ साथी वृक्ष लगाएं





MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 18 Aao Sathi Vriksh Lagayen

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 18 Aao Sathi Vriksh Lagayen

Online Lecture






MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 18 Aao Sathi Vriksh Lagayen

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. कविता से खोजकर बताइए -
(क) सही जोड़ी बनाइए -

(अ)(ब)
(1) औषध का(क) प्रांतर को सुखद बनाएँ
(2) ममता का(ख) हरियाली
(3) शीतल वृक्षों की(ग) भंडार वृक्ष है
(4) वन(घ) आगार वृक्ष है

उत्तर - (1)-(ग), (2)-(घ), (3)-(ख), (4)-(क)

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) वृक्षों से ............. आती है ।
(2) उजड़े ............... पुनः सजाएँ ।
(3) वृक्षों ने ........... को पाला ।
(4) वृक्षों से सबकी ................ ।
उत्तर -
(1) हरियाली, (2) वन-उपवन, (3) पशुओं, (4) खुशहाली ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. सूखी धरती को हरी बनाने के लिए हमे क्या करना चाहिए ?
उत्तर -
हमें वृक्ष लगाने चाहिए ।

प्रश्न 2. बरसात के लिए वृक्ष क्यों जरूरी हैं ?
उत्तर -
वृक्ष वर्षा कराते हैं ।

प्रश्न 3. वृक्ष को किसका भंडार कहा गया है ?
उत्तर -
वृक्षों को औषधियों का भंडार कहा गया है ।
 
प्रश्न 4. हमारे परिवेश में पाए जाने वाले कुछ वृक्षों के नाम लिखिए ?
उत्तर -
आम, बबूल, नीम, इमली, पीपल ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पांच वाक्यों में लिखिए -
प्रश्न 1. वृक्षों की उपयोगिता बताइए -
उत्तर -
वृक्षों से हमे प्राणवायु मिलता है । तरह-तरह के फल मिलते हैं । ईंधन के लिए लकड़ियाँ मिलती हैं । पेड़-पौधे औषधियों के भंडार होते हैं ।
 
प्रश्न 2. वृक्षों की देखभाल के लिए आप क्या करेंगे ?
उत्तर-
वृक्षों की देखभाल के लिए कीटनाशक का प्रयोग करना करना चाहिए । समय-समय पर सड़ी-गली पत्तियो की छटनी करना चाहिए । जरूरत के अनुसार पानी देना चाहिए ।

प्रश्न 3. 'उजड़े उपवन पुनः सजाएँ' पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर -
पेड़ों की कटाई इतनी बढ़ गई है कि चारों तरफ उजाड़ हो गया है । अतः कवि कहता है कि हम मिलकर इस उजड़े उपवन को पुनः सजाएँ । हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ ।

प्रश्न 4. वृक्ष को ममता का आगार क्यों कहा गया है ?
उत्तर -
वृक्ष माँ-बाप की तरह हैं । वे हमारी देखभाल करते हैं । हमें तरह-तरह की चीज़ें मिलती हैं । छाया देते हैं । प्राणवायु देते है । संक्षेप में वृक्ष ममता के भंडार होते हैं ।

भाषा की बात -
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची लिखिए -
उत्तर -
वन - जंगल
आगार - खजाना
फूल - सुमन
वृक्ष - पेड़
बादल - मेघ
धरती - पृथ्वी

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए -
उत्तर -
जीवन - मरण
भाग्य - दुर्भाग्य
सुखद - दुखद
उजड़ा - सजाया हुआ


MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !