Main Pustak Hoon MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 22

        

 पाठ-22

मैं पुस्तक हूँ

 



MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 22/Main Pustak Hoon

Download Lesson



MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 22/Main Pustak Hoon

Online Lecture 





MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 22/Main Pustak Hoon

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न - आत्मकथा से खोजो -
प्रश्न (क) सही जोड़ी बनाइए -

(अ)(ब)
(1) विज्ञान का जानकार(क) लेखक
(2) लिखने वाला(ख) वैज्ञानिक
(3) वह स्थान जहाँ अध्ययन हेतु पुस्तकों का संग्रह किया गया हो ।(ग) समाचार पत्र
(4) पुस्तक का चलता फिरता भाई(घ) पुस्तकालय
 
उत्तर - (1)-(ख), (2)-(क), (3)-(घ), (4)-(ग) ।

प्रश्न (ख) दिए गए विकल्पों में से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) पुस्तक से प्रेम करने वाले ...........
बन जाते हैं ।
(2) पहले मैं उन्हें ........ बनाती हूँ ।
(3) मेरा मंदिर ............ का मंदिर कहलाता है ।
(4) मैं तुम्हारे हाथ में इसलिए आई हूँ कि तुम मुझे पढ़कर ........ बनो ।
उत्तर -
(1) बड़े, (2) विद्वान, (3) सरस्वती, (4) महान ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए -
प्रश्न 1. मनुष्य को मनुष्य किसने बनाया ?
उत्तर -
मनुष्य को मनुष्य पुस्तक ने बनाया ।

प्रश्न 2. संसार के सम्पूर्ण ज्ञान का भंडार कहाँ विद्यमान है ?
उत्तर -
संसार के सम्पूर्ण ज्ञान का भंडार पुस्तक में विद्यमान है ।

प्रश्न 3. पुस्तक किन लोगों में अंतर नही करती है ?
उत्तर -
पुस्तक अमीर गरीब में अंतर नही करती है ।

प्रश्न 4. पुस्तक को किस प्रकार के लोग अच्छे नही लगते ?
उत्तर -
पुस्तक को वे लोग अच्छे नही लगते, जो उसका अनादर करते हैं ।

लघु उत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए -
प्रश्न 1. मनुष्य और पशु में क्या अंतर है ?
उत्तर -
मनुष्य पढ़ सकता है । पशु पफह नही सकते । मनुष्य पुस्तक पढ़कर ज्ञानी और विवेकशील बन जाते हैं । पशुओं में विवेक शक्ति नही होती है ।

प्रश्न 2. पुस्तक में कौन-कौन से विषय आते हैं ?
उत्तर -
पुस्तक में कई विषय आते हैं । जैसे - हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि । धर्म की भी पुस्तकें होती हैं ।

प्रश्न 3. पुस्तक की यात्रा कहाँ से कहाँ तक होती है ?
उत्तर -
पुस्तक की यात्रा अ, आ, इ, ई तथा क, ख, ग,से शुरू होती है । और विश्वकोश तक जाती है । अ, आ, इ, ई यथा क, ख, ग, की पुस्तकों से लेकर विश्वकोश तक कि पुस्तकों को हम बाजार में देख सकते हैं ।

प्रश्न 4. पुस्तक कहाँ-कहाँ निवास करती हैं ?
उत्तर -
पुस्तकें बच्चों के बस्तों में निवास करती हैं । बड़े-बड़े पुस्तकालयों और पुस्तकों का निवास देखा जा सकता है ।

प्रश्न 5. पुस्तक का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर -
पुस्तक का उद्देश्य है बच्चो में अच्छे ज्ञान का संचार करना । पुस्तकें पढ़कर बच्चे महान और ज्ञानी बन सकते हैं ।

भाषा की बात -
प्रश्न 1. वाक्य पूरा करो -

(1) आज सोमवार है । कल रविवार था । कल मंगलवार होगा ।
(2) आज 10 तारीख है । कल 9 तारीख थी । कल 11 तारीख होगी ।
(3) यह वर्ष 2018 है । पिछला वर्ष 2017 था । अगला वर्ष 2019 होगा ।
(4) यह अगस्त का महीना है । पिछला महीना जुलाई था । अगला महीना सितम्बर होगा ।

प्रश्न 2. नीचे लिखे वाक्यों को उनके लिखे काल के अनुसार बदलो -
(क) वह कल मंदिर जाएगा ।
( वर्तमानकाल )
उत्तर -
वह मंदिर जाता है ।
(ख) सीता गाना गा रही है । (भूतकाल)
उत्तर -
सीता गाना गा रही थी ।
(ग) सम्राट अशोक ने युद्ध जीता ।
(भविष्यकाल)
उत्तर -
सम्राट अशोक युद्ध जीतेंगे ।

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers

  • Chapter 22. मैं पुस्तक हूँ



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !