Chatur Balak | MP Board | Hindi Sugam Bharti | Class 5 | Chapter 16

   पाठ-16

चतुर बालक



MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 16  Chatur Balak

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 16  Chatur Balak

Online Lecture





MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 16  Chatur Balak

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. कहानी से खोजकर बताइए -
(क) सही जोड़ी बनाइए -
(अ)(ब)
(1) मिठाई की(क) नसीरुद्दीन
(2) चाचा(ख) पुड़िया
(3) पेंसिल की(ग) भतीजा
(4) मुल्ला(घ) नोंक

उत्तर - (1)-(ख), (2)-(ग), (3)-(घ), (4)-(क) ।

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) मुल्ला नसिरुद्दीन ने ......... खरीदी ।
(2) कक्षा में मुल्ला नसिरुद्दीन का एक ............ भी पढ़ता था ।
(3) एक लड़का फौरन ........... बना ।
(4) मुल्ला नसिरुद्दीन............ में एक दिन गाँव के मदरसे में जाते थे ।
उत्तर -
(1) मिठाई, (2) भतीजा, (3) घोड़ा, (4) सप्ताह ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. मुल्ला नसिरुद्दीन ने मिठाई की पुड़िया कहाँ रख दी थी ?
उत्तर -
उन्होंने मिठाई की एक पुड़िया अपने कमरे के एक टान पर रख दी ।

प्रश्न 2. मिठाई को किसमे खाया ?
उत्तर -
मिठाई को सब लड़कों ने मिलकर खाया ।

प्रश्न 3. घोड़ा कौन बना ?
उत्तर -
एक लड़का घोड़ा बना ।

प्रश्न 4. भतीजे ने क्या तोड़ डाला ?
उत्तर -
भतीजे ने चाकू तोड़ डाला ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए -
प्रश्न 1. मुल्ला नसिरुद्दीन ने मदरसे से बाहर जाने के पूर्व बच्चों से क्या कहा ?
उत्तर -
मदरसे से बाहर जाने से पहले मुल्ला नसिरुद्दीन ने बच्चों से कहा कि मिठाई में जहर मिला हुआ है। अतः मिठाई की पुड़िया को कोई हाथ नही लगाएगा ।

प्रश्न 2. मुल्ला नसिरुद्दीन के भतीजे ने बच्चों से क्या कहा ?
उत्तर -
मुल्ला नसिरुद्दीन के भतीजे ने कहा कि मिठाई में कोई जहर नही मिला है । अतः हम मिलकर सब आराम से खा लें । चाचाजी ने मिठाई में जहर वाली बात इसलिए कही की उनकी मिठाई कोई खा न सके ।

प्रश्न 3. भतीजे ने मुल्ला जी से डरते डरते क्या बोला ?
उत्तर -
भतीजे ने मुल्ला जी डरते-डरते कहा कि उसने अपनी पेंसिल की नोंक बनाने के लिए उनका चाकू लिया । वह उसके हाथ से टूटकर गिर गया । चाचाजी गुस्सा न करें , अतः उसने जहर वाली सारी मिठाइयाँ खा ली ।

प्रश्न 4. अपने भतीजे की बात सुनकर मुल्ला नसिरुद्दीन ने क्या कहा ?
उत्तर
- भतीजे की बात सुनकर मुल्ला की हँसी आ गई । उन्होंने भतीजे से कहा कि वह तो अपने चाचा से भी होशियार है । अब तक वह स्वयं को सबसे अधिक चालाक समझ रहे थे । अब उन्हें मालूम हुआ कि उनका भतीजा उनसे बढ़कर है ।

भाषा की बात -
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से देशज विदेशी शब्द छाँटकर अलग-अलग लिखिए- रबर, स्टेशन, मदरसा, स्कूल, पगड़ी, कलम, कुर्सी, कसूर ।
उत्तर
- देशज शब्द - पगड़ी, कलम, कुर्सी ।
विदेशी शब्द - रबर, स्टेशन, मदरसा, स्कूल,कसूर ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटिए -
असफलता अनुमान प्रतिकूल
प्रतिदिन सुशील सम्मान
असहयोग अनुचर असंभव
अनपढ़ सपूत
उत्तर -

उपसर्ग - मूल शब्द
अ - सफलता
प्रति - दिन
सु - शील
सम् - मान
अ - सहयोग
अनु - चर
अ - संभव
अन - पढ़

प्रश्न 3. अब निम्न वाक्यों को पढ़कर रेखांकित शब्दों से मूल शब्द और प्रत्यय वाले शब्द अलग कीजिए ।
(1) दूध वाला सबेरे लाता है ।
(2) धनवान को निर्धनों की सहायता करनी चाहिए ।

उत्तर - मूल शब्द प्रत्यय
दूध + वाला
धन + वान

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !