Apoorva Pooja | MP Board | Hindi Sugam Bharti | Class 5 | Chapter 15

  पाठ-15

अपूर्व पूजा


MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 15  Apoorva Pooja

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 15  Apoorva Pooja

Online Lecture




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 15  Apoorva Pooja

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. कविता से खोजकर बताइए -
(क) सही जोड़ी बनाइए -

(अ)(ब)
(1) सरस सुमनों का(क) उपहार नहीं
(2) मधुर मेवाओं का(ख) प्रेमी आए हैं
(3) मंदिर में कैसे पागल(ग) में भर लाए हैं
(4) उपहार ह्रदय की झोली(घ) सुंदर हार नहीं

उत्तर - (1)-(घ), (2)-(क), (3)-(ख), (4)-(ग) ।

(ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) अरे पुरानी पूजा का कोई भी है ............ नहीं ।
(2) केवल कुछ मतवाले त्यागी छोड़ ............ सुख संसार
(3) अर्पण करने आए हैं इन ............ पर जीवन का सार ।
(4) शंख नहीं, घड़ियाल नहीं है....... नहीं, है गान नही ।
उत्तर -
(1) सामान, (2) सुनहला, (3) चरणों, (4) भजन ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (क) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए -
प्रश्न 1. हार किसका बना होता है ?
उत्तर -
हार फूलों का बना होता है ।
प्रश्न 2. जीवन का सार कहाँ अर्पित करने की इच्छा व्यक्त की गई है ?
उत्तर -
जीवन का सार प्रभु के चरणों में अर्पित करने की इच्छा व्यक्त की गई है ।

प्रश्न 3. संसार को किस तरह का बतलाया गया है ?
उत्तर -
संसार ऐसी जगह है, जहाँ सुनहला सुख मिलता है ।

प्रश्न 4. ह्रदय की झोली में क्या भरकर लाने की बात कही गयी है ?
उत्तर -
ह्रदय की झोली में उपहार भरकर लाने की बात कही गयी है ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में उत्तर दीजिए ।
प्रश्न 1. पूजा में कौनसी सामग्रियों का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर -
पूजा में फूलों की माला, धूप, दीप, प्रसाद, शंख, घड़ियाल, आदि सामग्री का प्रयोग किया जाता है । भजन गीत आदि गाये जाते हैं ।

प्रश्न 2. त्यागी को मतवाला क्यों कहा गया है ?
उत्तर -
त्यागी को मतवाला इसलिए कहा गया है कि वह संसार का सुख छोड़कर प्रभु के चरणों में समर्पित होने के लिए तत्पर है ।

प्रश्न 3. "माँ, तेरे मंदिर में कैसे पागल प्रेमी आये हैं " इस पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर -
माता के मंदिर में भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर पागल प्रेमी आये हैं । वे अपने ह्रदय का सारा प्यार माता के चरणों में समर्पित करना चाहते हैं ।

प्रश्न 4. अपूर्व पूजा से कवि का क्या आशय है?
उत्तर - अपूर्व पूजा से कवि का आशय है कि यदि किसी के पास पूजा करने के लिए भौतिक सामग्री जैसे पुष्प, अगरबत्ती, धूप दीप, फल शंख, प्रसाद, भजन अथवा गायी जाने वाली आरती ना हों तो भी इस बात की चिंता ना करे कि ऐसे में वह ईश्वर को क्या अर्पित करे। वह अपना पवित्र हृदय का उपहार ईश्वर को दे सकता है अर्थात वह अपने मन को भक्ति में समर्पित कर पूजा कर सकता है। 


भाषा की बात -
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों में से अनुस्वार तथा अनुनासिक वाले शब्दों को अलग कीजिए ।
पंचम, छंद, फाँस, मंडप, वहाँ, संकोच, जाएँ, हांफना, पाँव, भाँज, कंदमूल, बताऊँ, गुंजन, झाँसी, काँपना, संसार, सुंदर, शंख ।

उत्तर  अनुस्वार (.) युक्त शब्द
पंचम मंडप संकोच छंद गुंजन संसार सुंदर शंख कंदमूल ।
अनुनासिक( ँँ ) युक्त शब्द
फाँस वहाँ जाएँ हाँफना पाँव भाँज
झाँसी काँपना बताऊँ
 
प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों के सही उच्चारण कीजिए और लिखिए -
जंगल, कंगन, गाँव, आँगन, चंचल, डंडा, आँख, हंस, दाँत, गंगा, रंग, रंगना, हँसना, मुँह ।
उत्तर -
विद्यार्थी स्वयं उच्चारण करें ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्द पहेली में रात, पानी, कमल के दो-दो पर्यायवाची शब्द दिए गए हैं । उन्हें ढूंढिए तथा लिखिए -
र रा त्रि तो
ज ल वा य
नी र ज ज
उत्तर -
रात - रात्रि, रजनी
पानी - जल, नीर
कमल - नीरज, तोयज

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !