पाठ - 5
इंद्रधनुष के रंग

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 5 Indradhanush Ke Rang
Download Lesson
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 5 Indradhanush Ke Rang
Online Lecture
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 5 Indradhanush Ke Rang
Textual Exercise
अनुभव विस्तार
1. वार्तालाप से खोजकर लिखिए -
(क) 'अ' से 'ब' को मिलाकर सही जोड़ी बनाइए -
(अ) (ब)
(1) बरसात में (क) खेला जाता है
(2) आकाश में (ख) शिक्षा दी जाती है
(3) विद्यालय में। (ग) इंद्रधनुष बनता है
(4) मैदान में (घ) पानी गिरता है
उत्तर - (1)- (घ), (2)- (ग), (3)-(ख), (4)-(क) ।
(ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) उमा ने आसमान में ............. बनते देखा ।
(2) इंद्रधनुष में............. रंग होते हैं ।
(3) .......... द्वारा प्रकाश को रंगों में बाटने की क्रिया से इंद्रधनुष बनता है ।
(4) इंद्रधनुष के रंगो का एक निश्चित......
होता है ।
उतर- (1) इंद्रधनुष, (2) सात, (3) सूर्य, (4) क्रम ।
2. अति लघुत्तरीय प्रश्न
(क) नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए-
प्रश्न 1. विद्यालय में कौनसा कालखंड चल रहा था ?
उत्तर - विद्यालय में खेल का कालखंड चल रहा था ।
प्रश्न 2. सुनील और नसीम किसके पास गए ?
उत्तर- सुनील और नसीम गुरुजी के पास गए ।
प्रश्न 3. बच्चों ने गुरुजी को क्या दिखाया ?
उत्तर- बच्चों ने गुरुजी को इंद्रधनुष दिखाया ।
प्रश्न 4. इंद्रधनुष में कौन-कौन से रंग होते हैं ?
उत्तर- इंद्रधनुष में बैंगनी, जमुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल रंग होते हैं ।
3. लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (क) निर्देश- नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिये -
प्रश्न 1. इंद्रधनुष किसे कहते हैं ?
उत्तर- वर्षा ऋतु में जब नमी बढ़ जाती है, तो पानी की बारीक - बारीक बूँदे वायुमंडल में तैरती रहती हैं । जब सूर्य की किरणे इन बूँदों से होकर गुजरती हैं, तो प्रकाश की ये सफेद किरणें थोड़ी सी मुड़ती हैं, और सात रंगों में विभाजित हो जाती हैं । इन्ही सात रंगों से इंद्रधनुष बनता है।
प्रश्न 2. इंद्रधनुष को 'इंद्रधनुष' क्यों कहते हैं ?
उत्तर - पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इंद्र को वर्षा का देवता माना जाता है। वर्षा ऋतु में बूँदों के कारण इसका निर्माण होने से तथा धनुष के आकार का होने से इसे 'इंद्रधनुष'कहते हैं ।
प्रश्न 3. फव्वारे से इंद्रधनुष कैसे बनता है ?
उत्तर- जहाँ फव्वारे चल रहे हों या ऊँचाई से गिरते जल प्रपातों में जहाँ जल की बारीक - बारीक बूँदे दूर-दूर तक फैल जाती हैं, वहाँ भी कभी - कभी इंद्रधनुष बन जाता है ।
प्रश्न 1- निम्नलिखित शब्दों के उपसर्ग छाँटिए -
आचार, अविश्वास, पराजित, अधपका, अनुसार, निराधार, प्रकार।
उत्तर - आ, अ, पर, अध, अनु, निः, प्र ।
प्रश्न 2. 'उप' उपसर्ग जोड़कर नए शब्द बनाइए -
योग - उपयोग
नाम - उपनाम
उप मान - उपमान
कार - उपकार
हार - उपहार
प्रश्न 3. निम्नलिखित 'अ' और 'ब' खंड में कुछ वाक्य दिए गए हैं । इनकी सही जोड़ी बनाइये -
(अ) खंड (ब) खंड
(1) तुम लोग खाना खा लो। निषेधवाचक
(2)ओह! मेरा सिर दर्द से फटा जा रहा है । आज्ञावाचक
(3) पानी न बरसता तो धान सूख जाता । प्रश्नवाचक
(4) मैंने उसे नही मारा । संकेतवाचक
(5) क्या तुम पढ़ रहे हो ? विस्मयवाचक
उत्तर- (1)- (ख), (2)-(ड़), (3)-(घ), (4)-(क), (5)-(ग) ।
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers
- Chapter 5. इंद्रधनुष के रंग