Andheri Raat Ke Baad MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 19

      पाठ-19

अँधेरी रात के बाद






MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 19 Andheri Raat Ke Baad

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 19 Andheri Raat Ke Baad

Online Lecture







MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 19 Andheri Raat Ke Baad

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. कहानी से खोजकर बताइए -
(क) सही जोड़ी बनाइए -

(अ)(ब)
(1) किसान(क) खेल
(2) वीर(ख) दुकान
(3) दुकानदार(ग) तलवार
(4) खिलाड़ी(घ) खेत

उत्तर - (1)-(ब), (2)-(ग), (3)-(ख), (4)-(क)

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) लुहार का नाम ............ था ।
(2) लालू के गाँव का नाम ........... था ।
(3) लालू को कई बार तलवार के बदले ............ मिल जाते थे ।
(4) पहले तो लोग ........... के लिए हथियार रखते थे ।
उत्तर -
(1) लालू, (2) रामपुर , (3) सोना-चाँदी और कीमती वस्त्र, (4) स्वरक्षा ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए -
प्रश्न 1. लालू लुहार कौनसा हथियार बनाता था ?
उत्तर -
वह तलवार, बर्छी और भाला जैसे हथियार बनाता था ।


प्रश्न 2. तलवार के स्थान पर लालू लुहार क्या बनाने लगा ?
उत्तर -
तलवार के स्थान पर लालू लुहार हल के फाल बनाने लगा ।


प्रश्न 3. लुटेरों के रोकने पर लालू ने क्या कहा ?
उत्तर -
लुटेरों के रोकने पर लालू ने कहा वह लालू लुहार है उसके पास कुछ नही है।


लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में लिखिए -
प्रश्न1. लालू कैसा कारीगर था ?
उत्तर -
लालू एक अच्छा कारीगर था । वह बडी निष्ठा से अपना काम करता था । उसका नाम आसपास के गाँवों में मशहूर था ।


प्रश्न 2. लालू को अपने किये पछतावा कब हुआ ?
उत्तर -
जब लालू ने देखा कि लोग उसके द्वारा बनाई गई तलवारों से लड़ते हैं  और खून खराबा करते है । तो उसे अपने किये पर पछतावा होने लगा ।


प्रश्न 3. लालू लुहार वेश बदलकर क्या देखने गया और क्यों ?
उत्तर -
लालू लुहार वेश बदलकर गाँव मे यह देखने गया कि लोग उसके द्वारा बनाई गई तलवारों का कैसे प्रयोग करते हैं । उसके मन मे यह जानने की जिज्ञासा थी । बुरे दिन के बाद अच्छे दिन आते हैं ।


प्रश्न 4. "हर अंधेरी रात के बाद एक नई सुबह आती है" इस कथन का आशय स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर -
लालू ने उस रात यह निर्णय ले लिया कि वह अब तलवार नही बनाएगा । इसकी जगह वह नवनिर्माण की चीज़ें बनाएगा । हल के लिए फाल बनाएगा ।


भाषा की बात -
प्रश्न 1. पढ़िए, बोलिए और लिखिए -
निष्ठा, स्वरक्षा, सभ्यता, दृश्य, पश्चाताप, दारूण, तत्काल, सत्ताधारी, निर्णय ।
उत्तर -
विद्यार्थी स्वयं करें ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों पर ध्यान दीजिए -
चलते-चलते, घूमते-घूमते, बार-बार
इस प्रकार के पुनरक्त शब्द अपने पाठ में से छाँटकर लिखिए -
उत्तर -
सुबह-सुबह जल्दी-जल्दी
अपने-अपने दौड़ते-दौड़ते
दूर-दूर धीरे-धीरे

प्रश्न 3. विलोम शब्द लिखिए -
उत्तर -

दिया गया शब्द विलोम शब्द
दिन - रात
सुबह - शाम
पराई - अपनी
विश्वास - अविश्वास

प्रश्न 4. निम्नलिखित शब्द अनेकार्थी हैं । इनके अर्थ स्पष्ट करते हुए वाक्यों में प्रयोग करें -
उत्तर
-
पास - गणेश मंदिर मेरे घर के पास है ।
जीना - सभी अच्छा जीवन जीना चाहते हैं ।
मन - मन को हमेशा काबू में रखना चाहिए ।

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !