पाठ - 6
एक मिनट

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 6 Ek Minute
Download Lesson
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 6 Ek Minute
Online Lecture
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 6 Ek Minute
Textual Exercise
अनुभव विस्तार
1. आर्लेख से खोजकर लिखिए -
(क) सही जोड़ियाँ बनाइए -
(अ) (ब)
(1) चौका (क) मनोरंजन का आयटम
(2) घड़ी (ख) कक्षा
(3) सर्कस (ग) भोजन
(4) स्कूल (घ) समय
उत्तर- (1)-(ग), (2)-(घ), (3)-(क), (4)-(ख) ।
(ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) चतुरा ने हरीश की तरफ......... तरेरी ।
(2) ......... करै सो आज कर ।
(3) श्रम ही .......... है ।
(4) सारा.............. किरकिरा हो गया ।
(5) अभी जो कर लिया वही....... आएगा ।
उत्तर- (1) आँखे, (2) कल, (3) वैभव, (4) मज़ा, (5) हाथ ।
2. अति लघुत्तरीय प्रश्न
निर्देश; निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिये-
प्रश्न 1. हरीश हमेशा कौनसी बात कहता था?
उत्तर - हरीश हमेशा एक ही बात कहता था -एक मिनट अभी आया ।
प्रश्न 2. परिवार केलोग क्या देखने जा रहे थे?
उत्तर- परिवार के लोग सर्कस देखने जा रहे थे ।
प्रश्न 3. हरीश को अकेले भोजन क्यों करना पड़ता था?
उत्तर- क्योंकि वह समय पर भोजन करने नही आता था ।
प्रश्न 4. पाठ में आये महापुरुषों के नाम लिखिए?
उत्तर- आदि शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद और स्वामी रामतीर्थ ।
3. लघुत्तरीय प्रश्न
निर्देश- नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिये -
प्रश्न 1. आज का काम कल पर टालने पर क्या हानि होती है ?
उत्तर- आज का काम कल पर टालने पर वह कभी पूरा नही होता है । ऐसी आदत वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ सकता । वह हमेशा सबसे पीछे होता है। उसको जीवन में कभी सफलता नही मिलती । वह एक अधूरा व्यक्ति बनकर रह जाता है ।
प्रश्न 2 . 'काल करै सो आज कर, आज करै सो अब। पल में परलै होएगी ,बहुरि करैगा कब " इस दोहे का अर्थ लिखिए ।
उत्तर - हमे कोई भी काम कल पर नही टालना चाहिए । कल का कोई भरोसा नही है । हमारे हाथ मे केवल वर्तमान रहता है । अतः वर्तमान को ऐसे जाने नही देना चाहिए । जो काम हो उसे तत्क्षण कर लेना चाहिए । इसी में हमारी भलाई है । इसी से हमे सफलता मिलती है ।
प्रश्न 3. हरीश परीक्षा में क्यों नही बैठ पाया ?
उत्तर - हरीश में एक बहुत गलत आदत थी । वह कोई भी कार्य समय पर नही करता था । हमेशा 'एक मिनट' एक मिनट' करते रहता था । और हर काम में पीछे रहता था । इसी गलत आदत के कारण एक बार वह परीक्षा के दिन बीस मिनट लेट पहुंचा । प्रिंसिपल साहब ने उसे परीक्षा हॉल में बैठने नही दिया ।
प्रश्न 4 . समय का पालन करना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर - जीवन मे कुछ अच्छा करने के लिए और अच्छा बनने के लिए हमे समय का पालन करना चाहिए । कोई भी काम समय पर करना चाहिए । उसे कल पर नही छोड़ना चाहिए ।
भाषा की बात
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों का शुध्द उच्चारण कीजिए -
इंतज़ार, सिकोड़ती, किरकिरा, प्रिंसिपल, रामतीर्थ, शंकराचार्य ।
उत्तर- विद्यार्थी स्वयं करें ।
प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों के संज्ञा तथा सर्वनाम छाँटकर अलग-अलग तालिका में लिखिए - हरीश, घड़ी, परीक्षा-हॉल, चतुरा, आपको, ये, चौथा, सर्कस, वह ।
संज्ञा शब्द सर्वनाम शब्द
हरीश आपको
घड़ी ये
परीक्षा-हॉल वह
चतुरा
चौथा
सर्कस
प्रश्न 3. निम्नलिखित शारीरिक अंगों से बनने वाले दो-दो मुहावरे लिखिए -
उत्तर
कान- कान पर जूं न रेंगना, कान का कच्चा होना ।
मुँह- आप मुँह मियां मिट्ठू बनना , मुँह का निवाला।
आँखे - आंखों का तारा, आँखे तरेरना ।
दाँत- दाँत खट्टे करना, दांतों तले उंगली दबाना ।
प्रश्न 4. निम्नलिखित शब्दों में से मूल शब्द और प्रत्यय अलग कीजिए -
शब्द मूल शब्द प्रत्यय
बचपन बच्चा पन
मासिक मास इक
देहाती देहात ई
चंचलता चंचल ता
देवता देव ता
अपनापन अपना पन
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers
- Chapter 6. एक मिनट