Apni Kamai MP Board | Hindi Sugam Bharti | Class 5 | Chapter 11

  पाठ-11

अपनी कमाई




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 11 Apni Kamai

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 11 Apni Kamai

Online Lecture




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 11 Apni Kamai

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

नए शब्द -
अनुभव - विस्तार
प्रश्न (क) सही जोड़ियाँ बनाइए -
(अ) (ब)
(1) लड़का।      - (क) सिंगारदान खोला
(2) धनी          - (ख) ममता
(3) बहिन ने     - (ग) पिता
(4) माँ की        - (घ) बेपरवाह और दुर्बल
उत्तर- (1)-(घ), (2)-(ग), (3)-(क), (4)-(ख) ।


प्रश्न (ख) कहानी पढ़कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) माँ ने बेटे के मुख पर चिंता और शोक की ......... देखी ।
(2) ............ पिता सब कुछ समझ गया ।
(3) लड़के ने ......... निकालकर पिता के सामने रख दिया ।
(4)पिता ने अपना कारोबार बेटे के ........ कर दिया ।
उत्तर - (1) मलिनता, (2) अनुभवी, (3) एक रुपया, (4) हवाले ।


अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिये -
प्रश्न 1. धनी पिता ने अपने बेटे से क्या कहा ?
उत्तर - धनी पिता ने अपने बेटे से कुछ कमाकर लाने के लिए कहा ।
प्रश्न 2. बीटा माँ के पास क्यों गया था ?
उत्तर - बेटा माँ के पास उनकी सहायता पाने के लिए गया ।
प्रश्न 3. पिता अपने बेटे को क्या सिखाना चाहता था ?
उत्तर - पिता अपने बेटे को मेहनत करना सिखाना चाहते थे ।


लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर- तीन से पाँच वाक्यों में दीजिये ।
प्रश्न 1. पिता ने अपने बेटे द्वारा दो बार लाए पैसे कुँए में क्यों फिंकवा दिए ?
उत्तर - पिता ने लड़के द्वारा दो बार लाये पैसे कुएँ में इसलिए फिंकवा दिए कि वे लड़के की परीक्षा लेना चाहते थे । पिता को मालूम था कि लड़का पैसे माँग कर ला रहा है । अतः उसे उन पैसों के प्रति ममता नही होगी । पिता की सही बात निकली । उनके कहते ही लड़के ने पैसे कुँए में फेंक दिए ।


प्रश्न 2. माँ और बहन के दूर जाने का लड़के का क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर - माँ और बहन के दूर जाने का अच्छा प्रभाव पड़ा । कहीं से सहायता की उम्मीद न रहने के कारण उसने मेहनत करके पैसे कमाना सीख गया ।


प्रश्न 3. तीसरी बार पैसा कुँए में फेंकने के आदेश से लड़का क्रोधित क्यों हुआ ?
उत्तर - तीसरी बार पैसा कुँए में फेंकने के आदेश से लड़का क्रोधित इसलिए हुआ की ये पैसे उसने काफी मेहनत से कमाए थे । इन पैसों को वह कभी भी फेंक नही सकता था ।
 
प्रश्न 4. पिता ने कारोबार बेटे के सुपुर्द करने का निश्चय कब किया ?
उत्तर - जब बेटे ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह मेहनत करके पैसे कमा सकता है, तब पिता ने अपना कारोबार उसके सुपुर्द करने का निश्चय कर लिया ।


भाषा की बात -
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए और दिए गए स्थानों में लिखिए -
उत्तर -
आराम तलब - आराम तलब
तत्परता - तत्परता
सिंगारदान - सिंगारदान
दुअन्नी - दुअन्नी


प्रश्न 2. शुध्द वर्तनी पर गोला लगाइए -
उत्तर -
सँध्या संध्या सघया
मलनिता मलिनता मलनता
गरदन गदर्न गर्दन


प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम, तदभव तथा विदेशी शब्द छाँटकर लिखिए - दुर्बल, दही, परिश्रम, संदूक, दधि, किताब, गर्दन, दीवार, स्कूल ।
उत्तर -
(अ) तत्सम शब्द
दुर्बल
परिश्रम
दधि
गर्दन
(ब) तदभव शब्द
दही
संदूक
किताब
दीवार
(स) विदेशी शब्द
स्कूल
................
...............
...............


प्रश्न 4. पाठ में आये हुए सर्वनामों को खोजिए एवं उनकी सूची बनाइए ।
उत्तर - उसे, वह, उसके, उसने, इसे, तुमने, अपनी,उसकी ।

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !