
पाठ- 1
प्रार्थना
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 1 Prarthana
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 1 Prarthana
Online Lecture
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 1 Prarthana
अनुभव विस्तार
(क) सही जोड़ियां बनाइए -
(अ) (ब)
(1) दया कर (क) सेवा
(2) आत्मा में (ख) जगा देना
(3) ज्योति। (ग) शुध्दता देना
(4) कर्म हो (घ) दान भक्ति का
उत्तर - (1)-(घ), (2)-(ग), (3)-(ख), (4)-(क) ।
(ख) कविता पढ़कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) दया करना हमारी आत्मा में........... देना ।
(2) बहा दो प्रेम की .......... दिलों में प्रेम का सागर ।
(3) हमारा कर्म हो........हमारा धर्म हो.......... ।
(4) वतन के वास्ते......... वतन के वास्ते.......... ।
उत्तर- (1) शुध्दता, (2) गंगा, (3) सेवा, सेवा (4) जीना, मरना ।
अति लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न1. कवि परमात्मा से कौन- सा दान मांग रहा है ?
उतर- कवि परमात्मा से भक्ति दान मांग रहा है।
प्रश्न-2. हमारा कर्म और धर्म क्या होना चाहिए ?
उत्तर- हमारा कर्म और धर्म सेवा करना होना चाहिए।
प्रश्न 3. हमे आपस मे किस प्रकार रहना चाहिये ?
उतर- हमे आपस मे मिलजुलकर रहना चाहिए ।
प्रश्न 4. कवि किसके लिए जीना मरना चाहता है ?
उत्तर कवि देश के लिए जीना मरना चाहता है
लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (ख) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो या तीन वाक्यो में दीजिए -
प्रश्न 1. हमें मिल जुलकर क्यों रहना चाहिए ?
उत्तर- आपस मे मिल जुलकर रहने से प्रेम और अपनापन बढ़ता है । हमें एक - दूसरे के सुख- दु:ख की जानकारी होती है ।चारों तरफ शांति और सदभाव का वातावरण बढ़ता है ।
प्रश्न 2. 'आत्मा में शुध्दता देना' का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - 'आत्मा में शुध्दता देना' का तात्पर्य है- आत्मा को बुराइयों से मुक्त करना । अंदर में रोशनी फैलाना, ताकि हमें यह अच्छी तरह जानकारी हो सके कि सही क्या है और गलत क्या है ।
प्रश्न 1. नीचे दिए गए शब्दों में से जो शब्द समान अर्थ का बोध नही कराते हैं, उन पर गोला बनाइए।
सागर - जलधि सरिता
गंगा - भागीरथी रश्मि रथी
जन्मभूमि - प्रदेश मातृभूमि वतन
नेत्र - आँख नासिका नयन
प्रश्न 2. नीचे दी गई शब्द पहेली को ध्यान से देखें । इसमें नीचे लिखे हुए शब्दों के दो - दो समानार्थी या पर्यायवाची शब्द हैं। उन्हें छाँटकर लिखिए।
आकाश, कमल, पहाड़, अग्नि, घर, पानी, दिन
(अ)
न ज ल
ग भ र
ग नी भ
न दि व
स द न
प र्व त (ब)
ज भू नी
वा ध र
रि र श
स अ य
रो न आ
ज ल ग
उत्तर-
आकाश - (1) नभ, (2) गगन
कमल - (1) जलज (2) नीरज
पहाड़ - (1) पर्वत (2) भूधर
अग्नि - (1) अनल (2) आग
घर - (1) भवन (2) सदन
पानी - (1) नीर (2) जल
दिन - (1) रोज (2) दिवस
Related Searches
- Chapter 1. प्रार्थना