Gaon Aur Shahar MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 20

     

  पाठ-20

गांव और शहर





MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 20/Gaon Aur Shahar

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 20/Gaon Aur Shahar

Online Lecture 






MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 20/Gaon Aur Shahar

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. वार्तालाप से खोजिए -
प्रश्न (क) सही जोड़ी बनाइए -

(अ)(ब)
(1) स्वच्छ(क) मैदान
(2) हरे-भरे(ख) प्रकाश
(3) सूरज(ग) रोशनी
(4) टिमटिमाती(घ) हवा

उत्तर - (1)-(घ), (2)-(क), (3)-(ख), (4)-(ग)


प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) शहरी बाबू अपने .......... से मिलने गाँव आए थे ।
(2) हमारे आपके द्वारा बिजली का .......
करने के कारण ही परेशानी हो रही है ।
(3)कारखाने से निकलने वाले धुँए से ............. में प्रदूषण फैल रहा है ।
उत्तर -
(1) मित्र, (2) दुरुपयोग, (3) वातावरण ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए -
प्रश्न 1. गाँव के लोग कहाँ बैठकर बातचीत कर रहे थे ?
उत्तर -
गाँव के लोग चौपाल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे ।

प्रश्न 2. शहरी बाबू किसकी तारीफ करने लगे ?
उत्तर -
शहरी बाबू शहर की तारीफ करने लगे ।

प्रश्न 3. गाँव की बढ़ाई कौन करने लगा ?
उत्तर -
गाँव की बढ़ाई मुखिया जी करने लगी ।

प्रश्न 4. शहरी बाबू कितने किलोमीटर चलकर गाँव आए ?
उत्तर -
वे पाँच किलोमीटर चलकर गाँव आए ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्य में लिखिए -
प्रश्न 1. गाँव में शिक्षा और स्वास्थ्य की कौन-कौन सी सुविधाएं हैं ?
उत्तर -
गाँव मे आंगनवाड़ी केंद्र, शिक्षाघर, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय और कुछ गाँवों में तो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी हैं । गाँव मे प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों में अच्छे चिकित्सक और दवाइयों की सुविधाएं भी हैं ।

प्रश्न 2. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्या आवश्यक है ?
उत्तर -
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ हवा, सूरज का प्रकाश व हरी साग-सब्जियों की आवश्यकता होती है ।
 
प्रश्न 3. गाँव के लोगों को कौनसा सामान शहर से प्राप्त होता है ?
उत्तर -
गाँव के लड़के-लड़कियाँ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर जाते हैं । इसके अलावा गाँव के लोगों को कपड़ा, दवाइयाँ, कृषि उपकरण, लोहा, चीनी, मसाले, उर्वरक आदि शहर से प्राप्त होते हैं ।


भाषा की बात -
प्रश्न 1. पाठ में आये पाँच योजक चिन्ह (-) वाले शब्दों को छाँटकर लिखिए ।
उत्तर -
कहीं-कहीं, नए-नए, हाँँ-हाँ, साग-सब्जियां, हरे-भरे ।

प्रश्न 2. नीचे दिए गए एकवचन शब्दों को बहुवचन में बदलिए -
उत्तर -

एकवचन बहुवचन
नाली - नाले
बीमारी - बीमारियाँ
दवाई - दवाइयाँ
लड़की - लड़कियाँ
ध्यान दीजिए - एकवचन को बहुवचन में बदलते समय 'आ' अंत वाले पुल्लिंग शब्दों के बहुवचन में 'आ' का 'ऐ' हो जाता है ।
कुत्ता - कुत्ते
पत्ता - पत्ते
चर्खा - चर्खे
'इ' या 'ई' अंत वाले स्त्रीलिंग शब्दों के बहुवचन में 'इया' हो जाता है तथा दीर्घ मात्रा लघु हो जाती है ।
जैसे - नदी - नदियाँ
तिथि - तिथियाँ
टोपी - टोपियाँ
धोती - धोतियाँ

प्रश्न 4. नीचे लिखे वाक्यों में रेखांकित शब्दों के वचन कोष्ठक में लिखिए -
उत्तर -

तोते फल कुतर रहे हैं । ( बहुवचन )
तोते की बोली मीठी है । (एकवचन)
मेरी पुस्तक कहाँ है । (एकवचन )
मेरी पुस्तकें कहाँ है । ( बहुवचन )
अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के बहुवचन में अंत में 'अ' का 'ए' हो जाता है -
एकवचन बहुवचन
पुस्तक - पुस्तकें
रात - रातें
दुकान - दुकानें
मशीन - मशीनें

प्रश्न 5. निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन लिखिए -
उत्तर - 
एकवचन     बहुवचन
ऋतु          - ऋतुएँ
बालक       - बालकों
संतरा        - संतरे
लड़की      - लड़कियाँ

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers

  • Chapter 20. गाँव और शहर 



Post a Comment

1Comments

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !