Rahiman Vilas | MP Board | Class 5 | Hindi Sugam Bharti | Chapter 13

    पाठ-13

रहिमन-विलास



MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 13 Rahiman Vilas

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 13 Rahiman Vilas

Online Lecture




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 13 Rahiman Vilas

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

अनुभव-विस्तार
प्रश्न 1. कविता से खोजकर बताइए -
प्रश्न (क) सही जोड़ी बनाइए -
(अ)(ब)
(1) धागा प्रेम का(क) कहा करै तरवारि
(2) जहाँ काम आवै सुई(ख) विष व्याप्त नहीं
(3) चंदन(ग) लघु न दीजिए डारि
(4) रहिमन देख बड़ेन को(घ) मत तोरौ चटकाई ।

उत्तर- (1)-(घ), (2)-(क), (3)-(ख), (4)-(ग)

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) अभ्यास करने से ........... भी समझदार हो जाता है ।
(2) प्रेम रूपी ........... कभी नही छोड़ना चाहिए ।
(3) चंदन के पेड़ पर ............ का कोई असर नही होता है ।
(4) रहीम के अनुसार जहाँ ............ का उपयोग हो, वहाँ तलवार कुछ नहीं कर सकती ।

उत्तर - (1) महामूर्ख, (2) बंधन, (3) साँपो, (4) सुई ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. मूर्ख व्यक्ति कब समझदार बनता है ?

उत्तर - अभ्यास करने से मूर्ख व्यक्ति भी समझदार बन जाता है ।

प्रश्न 2. जब अच्छे दिन आते हैं , तब क्या होता है ?
उत्तर - जब अच्छे दिन आते हैं , तब जीवन सुधरने में ज्यादा समय नहीं लगता है ।

प्रश्न - 3 सिल पर निशान क्यों पड़ जाते हैं ?
उत्तर - रस्सी की रगड़ से सिल पर निशान बन जाते हैं ।

प्रश्न -4. रहीम ने कब चुप बैठने के लिए कहा है ?
उत्तर - रहीम के अनुसार जब बुरे दिन आएं, तब हमें चुप बैठ जाना चाहिए ।

प्रश्न - (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या पाँच वाक्यों में दीजिए -
प्रश्न -1. अच्छे स्वभाव वाले मनुष्य के क्या लक्षण हैं ?

उत्तर - अच्छे स्वभाव वाले मनुष्य बुरी संगति में रहकर भी बुरे नही बनते । वे अपनी अच्छाई अपने साथ रखते हैं । बुरी संगति का उन पर कोई असर नही होता है ।

प्रश्न -2. निरन्तर अभ्यास करने से क्या लाभ होता है ?
उत्तर - निरन्तर अभ्यास करने से हमारे अंदर पूर्णता आती है । हम अनुभवी बनते हैं । किसी काम को कैसे करना चाहिए , इसकी सूझबूझ आती है ।

प्रश्न -3. रहीम ने प्रेम के संबंध को तोड़ने से क्यों मना किया है ?
उत्तर - रहीम ने प्रेम के संबंध को तोड़ने से इसलिए मना किया है कि एक बार संबंध टूट जाने से यह दुबारा नही जुड़ सकता । अगर जुड़ भी जाए तो गांठ पड़ जाती है । प्रेम संबंध में विश्वास कम हो जाता है ।

प्रश्न-4 . बिगड़े काम कैसे बन जाते हैं ?
उत्तर - जब हमारे दिन अच्छे हो जाते है , तब बिगड़े काम भी बन जाते हैं ।

भाषा की बात -
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द असमान है और उस पर गोला लगाइए -
दिन   रात          सुबह           मकान
सर्प           घोड़ा   हाथी    शेर
रस्सी   धागा   सुतली         कपड़ा
कैंची   सुई   तलवार   धागा
उत्तर - मकान, सर्प, कपड़ा, धागा

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों की उनकी अंतिम ध्वनि, को देखकर जोड़ी बनाइए -
   फेर,   कोय,   डारि,    बेर,
   निशान,   गोय   तरवारि, चटकाई,
   भुजंग,   परिजाई,   कुसंग,      सुजान,
   जैसे- डारि- तरवारि ।

उत्तर - फेर - बेर
निशान - सुजान
भुजंग - कुसंग
कोय - गोय
परिजाई - चटकाई

प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों को उनकी वर्णमाला के क्रमानुसार लिखिए - उत्तम, आई, अभ्यास, कुसंग, चंदन, आवत, धागा, गाँठ ।
उत्तर - अभ्यास, आई, आवत, उत्तम, कुसंग, गाँठ, चंदन, धागा ।


MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !