Mata Ko Patra MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 24

           पाठ-24

माता को पत्र





MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 24 Mata Ko Patra

Download Lesson



MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 24 Mata Ko Patra

Online Lecture 






MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 24 Mata Ko Patra

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. कविता से खोजिए -
प्रश्न (क) सही जोड़ी बनाइए -
(अ)(ब)
(1) माता के चरणों में(क) मैं खड़ा रहूँगा
(2) कोई बात मुझे(ख) नही भाता है
(3) मुझे भोजन(ग) नही सुहाती
(4) स्वागत करने को(घ) प्रणाम

उत्तर - (1)-(घ), (2)-(ग), (3)-(ख), (4)-(क) ।

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) यह न समझना मुझे ..............
देता है कोई ।
(2) ........ तू तो कहती थी मैं परसों आऊँगी ।
(3) नानी रोके अगर, उसे यह .......... दिखाना ।
(4) बाट देखता यही पर ........... अड़ा रहूँगा ।
उत्तर -
(1) कष्ट, (2) माँ, (3) पत्र, (4) द्वार ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. बेटा माँ के चरणों मे क्या करता है ?
उत्तर
- बेटा माँ के चरणों मे प्रणाम करता है ।

प्रश्न 2. बच्चे को भोजन कैसा लगता है ?
उत्तर
- बच्चे को भोजन बेस्वाद लगता है ।

प्रश्न 3. माँ बच्चों से क्या कहकर गयी थी ?
उत्तर -
माँ बच्चों से कहकर गयी थी वह परसों आ जायेगी ।

प्रश्न 4. बच्चा माँ से कब वापस आने को कहता है ?
उत्तर -
बच्चा माँ से जल्दी वापस आने को कहता है ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए -
प्रश्न 1. बच्चे को बिना माँ के कैसा लगता है ?
उत्तर
- माँ के बिना बच्चे को कुछ भी अच्छा नही लगता है । उसे भोजन में स्वाद नही आता । हर क्षण उसे लगता है उसकी माँ उसके सामने उपस्थित है ।


प्रश्न 2. माँ के चले जाने पर बच्चे का मन क्यों नही लगता है ?
उत्तर -
माँ के चले जाने पर बच्चा अकेला महसूस करता है । उसे कुछ भी अच्छा नही लगता है । उसे हर क्षण माँ की याद सताती है ।
 
प्रश्न 3. बच्चा द्वार पर अड़े रहने की बात क्यों करता है ?
उत्तर -
बच्चा माँ की प्रतीक्षा में खड़ा उसकी राह देखेगा । यदि नानी उसकी माँ को रोकती है तो उसे भी साथ ले आने की बात कहता है ।
 
प्रश्न 4. यदि उस बच्चे के स्थान पर तुम होते तो क्या करते ?
उत्तर -
मैं स्वयं खूब रोता । माँ को नानी के यहाँ जाने ही नही देता । यदि जाना जरूरी होता तो मैं भी माँ के साथ जाता ।

भाषा की बात -
प्रश्न 1. निम्नलिखित पद में से अनुस्वार और अनुनासिक वर्ण वाले शब्दों को छाँटकर अलग कीजिए -
स्वर्ग में नही है जब दीन, दीनबंधु कहाँ ?
सांत्वना सी श्रेष्ठ वस्तु का न वहाँ भान है।
पर उपकार की प्रतिष्ठा नही प्राप्त वहाँ,
धर्म-कर्म भार का कहाँ किसी को ध्यान है?
कौन सहता है दुःख वहाँ दूसरों के लिए,
हँस-हँस कौन होता कुर्बान है ।
स्वर्ग मत देना प्रभो, देना जन्म भारत में,
भारत की स्वर्ग से सहस्त्र गुनी शान है ।
उत्तर -

अनुस्वार युक्त वर्ण - सांत्वना, नहीं,में, दूसरों, दीनबंधु ।
अनुनासिकता युक्त वर्ण - कहाँ, वहाँ, हँस-हँस ।


MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !