पाठ-7
सहयोग का पुल

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 7 Sahyog Ka Pul
Online Lecture
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 7 Sahyog Ka Pul
Textual Exercise
अनुभव विस्तार
कहानी से खोजकर लिखिए-
प्रश्न (क) सही जोड़ियाँ बनाइए -
(अ) (ब)
(1) नाले तल वह (क) इलाज करते हैं ।
(2) डॉक्टर एवं वैद् (ख) बहता था ।
(3) गाँव वालों ने मिलकर (ग) बीमारियाँ फैलती हैं ।
(4) बरसात में (घ) पुल बनाया था ।
उत्तर- (1)-(ग), (2)-(क), (3)-(घ), (4)-(ख) ।
प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) गाँव के पास ........ बहता था ।
(2) ग्रामवासी नाला पार करने के लिए ........ का प्रयोग करते थे।
(3) बरसात में अधिक ......... फैलती थी ।
(4) ........ को उद्घाटन के समय सजाया गया था ।
उत्तर- (1) नाला, (2) डोंगा या किश्ती, (3) बीमारियाँ, (4) पुल ।।
अति लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. गाँव का नाम क्या था ?
उत्तर - गाँव का नाम नालपुर था ।
प्रश्न 2. गाँव की प्रगति में क्या बाधा थी ?
उत्तर- गाँव की प्रगति में नाला बाधा थी ।
प्रश्न 3. गाँव के लोग बरसात में नाला कैसे पार करते थे ?
उत्तर- गाँव के लोग बरसात में डोंगा या किश्ती से नाला पार करते थे ।
प्रश्न 4. गाँव का पुल किस प्रकार बना ?
उत्तर- गाँव का पुल ग्रामवासियों के श्रमदान और सहयोग से बना।
लघुत्तरीय प्रश्न
(क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए -
प्रश्न 1. गंदे पानी से कौन -कौन सी बीमारियां फैलती हैं ?
उत्तर - गंदे पानी से पीलिया, पेचिश, हैजा, खुजली आदि बीमारियाँ फैलती हैं ।
प्रश्न 2. ग्रामवासियों को बरसात में किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता था ?
उत्तर - बरसात में नालपुर गाँव के लोग घर से बाहर नही निकलते थे। यदि किसी की तबियत खराब हो जाती तो मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता। एक बार एक ग्रामवासी को साँप ने काट लिया था। लोगों को हैजा, पेचिश, पीलिया, खुजली आदि बरसाती बीमारियों का डर लगा रहता था ।
प्रश्न 3. जिलाध्यक्ष ने पुल का उद्घाटन ग्राम प्रतिनिधियों से क्यों कराया ?
उत्तर - पुल का निर्माण गाँव वालों के श्रम एवं सहयोग से हुआ था। इसी कारण जिलाध्यक्ष ने पुल का उद्घाटन ग्राम प्रतिनिधियों से करवाया ।
प्रश्न 4. गाँव वाले किस घटना से प्रभावित होकर एकजुट हुए ?
उत्तर - एक रात बूढ़े हक़ीम साहब को दिल का दौरा पड़ा । उनकी बेहोशी और बिगड़ती हालत देखकर गाँववासी एकत्र हो गए । उफनता नाला पार करने की हिम्मत किसी में नही आई । एक दो साहसी युवकों ने नाला पार करने की कोशिश की । तेज बहाव में उनको लेने के देने पड़ गए । इसी बीच हकीम साहब चल बसे । इस घटना का ग्रामवासियों पर बुरा असर पड़ा । वे एकजुट होकर नाले का पुल बनाने की सोचने लगे ।
भाषा की बात -
प्रश्न 1. उपयुक्त उदाहरण में निम्नलिखित लोकोक्तियों का प्रयोग हुआ है । इन्हें आप अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।
(1) काला अक्षर भैंस बराबर
उत्तर- काला अक्षर भैंस बराबर- अंग्रेजी के अक्षर सोहन के लिए काला अक्षर भैंस बराबर के समान हैं।
(2) अक्ल बड़ी या भैंस -
उत्तर- अक्ल बड़ी या भैंस - शिक्षक ने जब पूछा कि अक्ल बड़ी या भैंस तो मैं चकरा गया, क्योंकि मैंने केवल भैंस ही देखी थी ।
(3) आम के आम गुठलियों के दाम -
उत्तर- आम के आम गुठलियों के दाम - रामलाल हलवाई मिठाइयों के साथ दूध बेचने का भी काम करता है। उसके लिए तो आम के आम और गुठलियों के भी दाम हैं ।
(4) जल में रहकर मगरमच्छ से बैर ।
उत्तर- जल में रहकर मगरमच्छ से बैर - ऑफिस मे रहकर अधिकारी की बात न मानना जल में रहकर मगरमच्छ से बैर के समान होगा ।
प्रश्न 2. लोकोक्तियों के सही ✔ अर्थ पर चिन्ह लगाइये -
(क) 'आ बैल मुझे मार' का अर्थ है-
(1) विपत्ति का आना ।
(2) विपत्ति के पास जाना
(3) स्वयं विपत्ति को बुलावा देना ।✔
(ख) 'अक्ल बड़ी या भैंस' का अर्थ है-
(1) अक्ल से बड़ी भैंस होती है ।
(2) आकार की अपेक्षा बुध्दि बड़ी होती है ।✔
(3) भैंस और बुद्धि बराबर होती है ।
(ग) 'एक अनार सौ बीमार' का अर्थ है -
(1) जरूरत कम, वस्तु ज्यादा ।
(2) जरूरत से ज्यादा वस्तुएँ ।
(3) वस्तु कम, जरूरत ज्यादा । ✔
उत्तर - (क)-(3), (ख)-(2), (ग)-(3)
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers
Chapter 7. सहयोग का पुल