Saralta Aur Sahridayta MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 17

    पाठ-17

सरलता और सहृदयता


MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 17 Saralta Aur Sahridayta

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 17 Saralta Aur Sahridayta

Online Lecture






MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 17 Saralta Aur Sahridayta

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1.  कहानी से खोजकर बताइए -
(क) सही जोड़ी बनाइए -

(अ)(ब)
(1) बूढ़े(क) कलमदान
(2) कीमती(ख) काका
(3) गलत व्यवहार(ग) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(4) भारत के राष्ट्रपति(घ) क्षमा

उत्तर -
(1)-(ख), (2)-(क), (3)-(घ), (4)-(ग) ।

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के............. राष्ट्रपति थे ।
(2) मैं उसके लिए ............ हूँ ।
(3) कीमती ......... टूट गया ।
(4) बाबू राजेंद्र प्रसाद के घर की सफाई का काम ............ करते थे ।
उत्तर -
(1) प्रथम(2) शर्मिंदा (3) कलमदान (4) बूढे काका ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. कलमदान कैसे टूट गया था ?
उत्तर -
सफाई करने के दौरान बूढ़े काका से कलमदान टूट गया ।

प्रश्न 2. बूढ़े काका को नींद क्यों नही आयी ?
उत्तर -
उन्हें बार - बार अपनी गलती का अहसास हो रहा था ।

प्रश्न 3. बाबू कौन थे ?
उत्तर -
बाबू भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे ।

प्रश्न 4. अपने व्यवहार पर शर्मिंदा कौन था ?
उत्तर -
बाबू अपने व्यवहार पर शर्मिंदा थे ।

लघु उत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में लिखिए -
प्रश्न 1. बाबू राजेंद्र प्रसाद के स्वभाव की विशेषताएँ लिखिए ?
उत्तर -
बाबू राजेन्द्र प्रसाद साधारण और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । उनमें घमंड बिल्कुल नही था । बूढ़े काका को उन्होंने गुस्से में तो डाँट दिया, किन्तु इस कारण वे बिल्कुल अशांत हो गए । उन्हें बार - बार लग रहा था उनसे गलती हो गयी । अंत मे उन्होंने बूढ़े काका से माफी माँग ली ।

प्रश्न 2. डाँट खाने के बाद बूढ़े काका ने क्या सोचा ?
उत्तर -
डाँट खाने के बाद बूढ़े काका शर्मिंदा हो गए । उन्हें अपनी गलती पर रोना आ गया ।

प्रश्न 3. सोते समय डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बूढ़े काका के बारे में क्या सोच रहे थे ?
उत्तर -
सोते समय राजेन्द्र प्रसाद केवल बूढ़े काका के बारे में सोच रहे थे । बूढ़े काका बचपन से मेरे घर काम करते आ रहे थे । उन्होंने मुझे उँगली पकड़कर चलना सिखाया था । एक कलमदान के लिए उनके ह्रदय को ठेस पहुंचाना अच्छा नही था ।

प्रश्न 4. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन से हमें क्या प्रेरणा मिलती है । स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर -
राजेन्द्र प्रसाद बिल्कुल साधारण इंसान थे । उन्हें निम्न वर्ग के लोगों के प्रति बहुत प्रेम था । बूढ़े काका उनके घर में नॉकर थे । उन्होंने बूढ़े काका का कभी निरादर नहीं किया । कलमदान टूट जाने के कारण उन्होंने बूढ़े काका को डाँट दिया । लेकिन तत्क्षण उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ । उन्होंने बूढ़े काका से माफी माँग ली ।

प्रश्न 1. नीचे दिए वाक्यों को ध्यान से पढ़िए -
(1) काम करता था उनके घर बचपन से हर वह नौकर ।
(2) बच्चे हो गए थे अब वे बड़े ।
(3) बैठा जा रहा था उसका दिल सोच - सोचकर वही ।
(4) किसने तोड़ा कलमदान यह ?
उपर्युक्त वाक्यों में शब्दों का क्रम सही नही है । शब्दों को सही क्रम में रखकर पुनः वाक्य बनाइए -
उत्तर -
(1) वह नौकर उनके घर बचपन से काम करता था ।
(2) अब वे बच्चे बड़े हो गए थे ।
(3) यही सोच - सोचकर उनका दिल बैठा जा रहा था ।
(4) यह कलमदान किसने तोड़ा ।

भाषा की बात -
प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों में शुध्द का चयन कर गोला लगाइए
उतकृष्ठ उत्कृष्ट उतकृषठ
कीमती किमती कीमति
राष्ट्ररपति राष्ट्रपती राष्ट्रपति
सम्मान सममान सन्मान
उत्तर -
उत्कृष्ट, कीमती, राष्ट्रपति, सम्मान ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
उत्तर -

बचपन - राजू बचपन से शरारती था ।
बुढापा - बुढ़ापा दुःखमय होता है ।
सफाई - मैं सफाई पसंद इंसान हूँ ।
दुःखी - मैं किसी को दुःखी नही देख सकता ।
कीमती - मेरी घड़ी कीमती है ।
कारीगरी - ग्वालियर के किले में अद्भुत कारीगरी दिखती है


MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !