पाठ- 4
मेरा देश महान है

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 4 Mera Desh Mahan Hai
Video
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 4 Mera Desh Mahan Hai
Textual Exercise
अनुभव विस्तार
प्रश्न - कविता से खोजकर लिखिए-
प्रश्न (क) सही जोड़ियाँ बनाइए -
उत्तर- (1)-(ग), (2)-(घ), (3)-(ख), (4)-(क) ।
प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(1) जिसकी सत्य.............. घर-घर अलख जगाती है ।
(2) ............ में ही ताजमहल है ।
(3) सारे जग में........... का जगमग डीप जलाया है ।
(4) जिसका पावन ........... अमृत कहलाता है ।
उत्तर - (1) अहिँसा, (2) भारत, (3) विश्वशांति, (4) गंगाजल।
अति लघुत्तरीय प्रश्न
निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर एक वाक्य में दीजिए-
प्रश्न 1. केशर की क्यारी किसे कहा जाता है ?
उत्तर - केशर को क्यारी कश्मीर को कहा जाता है ।
प्रश्न 2. जग में मानवता का पाठ किसने पढ़ाया ?
उत्तर- जग में मानवता का पाठ भारत ने पढ़ाया ।
प्रश्न 3. हिमालय को रक्षा की दीवार क्यों कहा जाता है ?
उत्तर- क्योंकि यह संसार में बहुत ऊँचा है ।
प्रश्न 4. भारत ने विश्व को कौनसा पाठ पढ़ाया ?
उत्तर- भारत ने विश्व को विश्व शांति का पाठ पढ़ाया है ।
लघुत्तरीय प्रश्न
निर्देश- (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए-
प्रश्न 1. भारत देश को जगत का पथ -दाता क्यों कहा जाता है ?
उत्तर- भारत एक महान देश है । यहाँ पर सत्य - अहिंसा और भ्रातृ भाव को महत्व दिया गया है। यहाँ मानवता को परम धर्म माना जाता है । यह ऋषि- मुनियों का देश है । इसकी शिक्षा से केवल भारतीय ही नही , विदेशी भी लाभान्वित हुए हैं ।
प्रश्न 2. "जिसकी सत्य-अहिंसा घर-घर पर अलख जगाती है" से कवि का क्या आशय है ?
उत्तर- भारत में सत्य - अहिंसा सर्वोपरि धर्म है । यह पूरे विश्व को सत्य- अहिंसा का पाठ पढ़ाता है ।
प्रश्न 3 . भारत में कौन-कौन सी प्रसिद्ध इमारतें हैं ? इनके नाम लिखिए।
उत्तर- भारत में अनेक इमारतें प्रसिध्द हैं,
जैसे- ताजमहल, कुतुबमीनार, इंडिया गेट, भूलभुलैया, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन आदि ।
प्रश्न 4. विश्व को भारत ने किन-किन बातों की शिक्षा दी है ? लिखिए ।
उत्तर- विश्व ने भारत को सत्य-अहिंसा के अतिरिक्त मानवता एवं विश्व शान्ति की शिक्षा दी है ।
भाषा की बात
प्रश्न 1. नीचे दिए गए अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढें -
"हमारा देश भारतवर्ष है। यह देश हमे बहुत प्यारा है । इस देश में काश्मीर स्वर्ग के समान माना जाता है । यहाँ पर ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ हैं, जो बहुत सुंदर लगती हैं । ऋषि-मुनियों का हमारा देश सत्य-अहिंसा के लिए जाना जाता है । देश में गंगा जैसी पवित्र नदियाँ, हिमालय जैसा विशाल पर्वत और ताजमहल जैसी सर्वश्रेष्ठ विश्व धरोहर है ।
प्रश्न 2. उपर्युक्त अनुच्छेद में रेखांकित शब्दों पर ध्यान दीजिये और इन्हें नीचे दी गई तालिका में उपयुक्त स्थान पर भरिए-
प्रश्न 3. पाठ में से संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण शब्द छाँटकर लिखिए ।
उत्तर-
संज्ञा- काश्मीर, गंगा, ऋषि-मुनि, देश, ताजमहल, हिमालय, भारत।
सर्वनाम- जिसको, जिसकी, मेरा।
विशेषण - महान, विशाल, उच्च पावन ।
प्रश्न 4. निम्नलिखित शब्दों में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण छाँटिए-
भोपाल, शिक्षक, तुलसीदास, वह, छोटा, लंबा, शेर, उसका, मेरा, तू, बालक, सुंदर, दिल्ली, रहीम, तुम, आप, अच्छा, काला, पीला, मीठा ।
उत्तर-
संज्ञा सर्वनाम विशेषण
भोपाल वह छोटा
शिक्षक उसका लंबा
तुलसीदास मेरा सुंदर
शेर तुम अच्छा
बालक आप काला
दिल्ली तू पीला
रहीम ........ मीठा
प्रश्न 7 . वाक्यों में रेखांकित शब्द के स्थान पर सर्वनाम के उचित रूपों (कौन, किसकी, किससे, किसको आदि) का प्रयोग कर प्रश्न बनाइए-
(अ) विश्व का गुरु भारत है ।
उत्तर - विश्व का गुरु कौन है ?
(ब) हम भारत माँ को प्रणाम करते हैं ।
उत्तर- हम किसको प्रणाम करते हैं?
(स) मानवता का पाठ भारत ने पढ़ाया है ।
उत्तर- मानवता का पाठ किसने पढ़ाया ?
(द) शांति का संदेश भारत से फैला है ।
उत्तर- शांति का संदेश किससे फैला है ?
(इ) हिमालय भारत की रक्षा करता है ।
उत्तर- हिमालय किसकी रक्षा करता है ?
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers
- Chapter 4. मेरा देश महान है