Polythene MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 23

     

     पाठ-23

पॉलीथीन





MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 23 Polythene

Download Lesson



MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 23 Polythene

Online Lecture 




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 23 Polythene

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. एकांकी से खोजिए-
प्रश्न (क) सही जोड़ी बनाइए -
(अ)(ब)
(1) कूड़ा(क) जल-प्रदूषण
(2) पॉलीथीन(ख) गंदगी
(3) कार-स्कूटर(ग) रासायनिक प्रदूषण
(4) गंदा-पानी(घ) वायु प्रदूषण
उत्तर -(1)-(ख), (2)-(ग), (3)-(घ), (4)-(क) ।

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) तुम लोगों की ......... इसलिए बढ़ गई ।
(2) पॉलीथीन का निर्माण .......... घोषित कर देना चाहिए ।
(3) नालियों का पानी .......... पर बहने लगता है ।
उत्तर -
(1) शरारतें, (2) अवैध, (3) सड़क ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न - (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. विशाखा ने कचरा कहाँ फेंका ?
उत्तर -
विशाखा ने कचरा सड़क पर फेंका ।

प्रश्न 2. ऋषि ने प्रभाकर को देखकर क्या कहा ?
उत्तर
- चाचा जी कितने सुंदर लग रहे हैं ।

प्रश्न 3. विशाखा ने किससे माफी माँगी ?
उत्तर -
विशाखा ने प्रभाकर से माफी माँगी ।

प्रश्न 4- मंटू काका के पास कौनसा वाहन था ?
उत्तर -
मंटू काका के पास कार थी ।

प्रश्न 5. पॉलीथीन को इकट्ठा करके क्या करना चाहिए ?
उत्तर -
पॉलीथीन को इकट्ठा करके उसका वैज्ञानिक ढंग से निपटारा कर देना चाहिए ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए -
प्रश्न 1. नालियों का पानी क्यों रुक जाता है ? पानी रुकने से क्या परेशानी होती है ।
उत्तर -
नालियों में पॉलीथीन के फँसने से पानी रुक जाता है । पानी रुकने से वह सड़क पर बहने लगता है । इससे सड़कों पर आना जाना असम्भव हो जाता है ।

प्रश्न 2. पॉलीथीन के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाली हानियों के बारे में बताइए ?
उत्तर
- पॉलीथीन रासायनिक प्रदूषण फैलाती है । इससे तरह-तरह की बीमारियाँ हो जाती हैं ।

प्रश्न 3. प्रभाकर के ऊपर कूड़ा गिरने से उसकी क्या प्रतिक्रिया हुई ?
उत्तर -
प्रभाकर के ऊपर कूड़ा जैसे ही गिरा, वह आग बबूला हो गया । उसके कपड़े गंदे हो गए । वह जिसने कूड़ा फेंका था उससे बहस करने लगा ।
 
प्रश्न 4. मंटू काका ने नालियों की सफाई न होने का क्या कारण बताया ?
उत्तर -
मंटू काका के अनुसार नालियों की सफाई इसलिए नही हो पाती है कि लोग घरों के सामने वाहन खड़े कर देते हैं ।

भाषा की बात -
प्रश्न 1. दिए गए शब्दों में वर्तनी की अशुद्धि है, सही शब्द छाँटकर उसमे गोला लगाइए -
आशवयक आवश्यक आवशक अवश्यक

सूविधा सुविधा सुवधा सविधा
सड़क सरक सडक सकड़
उत्तर
आवश्यक, सुविधा, सड़क ।

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers

  • Chapter 23. पॉलीथीन




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !