पाठ-10
कितनी अच्छी बात
![]() |
Kitni Achchhi Baat |
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 10 Kitni Achchhi Baat
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 10 Kitni Achchhi Baat
Online Lecture
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 10 Kitni Achchhi Baat
Textual Exercise
अनुभव विस्तार
नए शब्द -
अनुभव-विस्तार
प्रश्न 1. कविता से खोजकर बताइए -
प्रश्न (क) सही जोड़ियाँ बनाइए -
(अ) (ब)
(1) अच्छी (क) चाँदनी
(2) चाँद (ख) बात
(3) पेड़ (ग) उजाला
(4) सूरज (घ) फल
उत्तर - (1)-(ख), (2)-(क), (3)-(घ), (4)-(ग)
प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) ठीक समय पर ....... आते, अपना अपना ..... रंग ।
(2) इनके ........ खेलते रहते । देखो जी .......... रात ।
उत्तर - (1) मौसम, जमाते, (2) साथ, दिन ।
अति लघुत्तरीय प्रश्न -
निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. चाँदनी कौन लुटाता है ?
उत्तर - चाँद, चाँदनी लुटाता है ।
प्रश्न 2. फल किससे प्राप्त होते हैं ?
उत्तर -फल पेड़ो से प्राप्त होते हैं ।
प्रश्न 3. अंधकार को कौन मात देता है ?
उत्तर - अंधकार को सूरज मात देता है ।
प्रश्न 4. ठीक समय पर कौन आता है ?
उत्तर - ठीक समय पर मौसम आता है ।
लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो से तीन वाक्यों में दीजिये -
प्रश्न 1. चाँद और सूरज के महत्व को बतलाइए ?
उत्तर - चाँद से हमे चाँदनी मिलती है । सूरज से हमें रौशनी मिलती है । आकाश में सूरज के उगते ही अंधेरा दूर हो जाता है ।
प्रश्न 2. दीपक की क्या विशेषताएँ हैं ?
उत्तर - दीपक स्वयं जलकर हमें रौशनी देता है । वह परमार्थ के लिए अपने अस्तित्व तक की चिंता नही करता । नि:स्वार्थ सेवा करना उसकी सबसे बड़ी विशेषता है ।
प्रश्न 3. मौसम की सौगात का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - मौसम में जब भी बदलाव आता है तो उसके साथ हमे नए-नए उपहार भी मिलते हैं । जैसे- गर्मी का मौसम आते ही हमे आमों का स्वाद मिलने लगता है । सर्दी के मौसम में हमे तरह-तरह की हरी सब्जियाँ मिलने लगती हैं ।
भाषा की बात -
प्रश्न 1. सही जोड़ी बनाइए -
(1) जन्म - (क) लाभ
(2) स्वतंत्र। - (ख) मृत्यु
(3) हानि - (ग) व्यय
(4) दिन - (घ) परतंत्र
(5) आय - (ड़) रात
उत्तर - (1)-(ख), (2)-(घ), (3)-(क), (4)-(ड़), (5)-(ग)
प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों के समक्ष वर्तनी शुद्ध कर सही शब्द लिखिए -
उत्तर - (1) मोसम - मौसम
(2) चाद - चाँद
(3) आर्शीवाद - आशीर्वाद
(4) सुरज - सूरज
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers
Chapter 10. कितनी अच्छी बात