
पाठ- 2
व्यवहार कुशलता
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 2 Vyavahar Kushalta
Download Lesson
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 2 Vyavahar Kushalta
Video
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 2 Vyavahar Kushalta
Textual Exercise
अनुभव विस्तार
निबंध से खोजिए -
(अ) (ब)
(1) वक्ता (क) सीमा
(2) लक्षण। (ख) ह्र्दय
(3) परिधि (ग) विशेषताएं
(4) अंतःकरण (घ) बोलने वाला ।
उत्तर - (1) - (घ), (2) - (ग), (3) - (क), (4) - (ख) ।
प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) यह मेरा भाषण का ........... मौका था ।
(2) उसके प्रोत्साहन ने तरुण विद्यार्थी को अच्छा .......... बना दिया ।
(3) एक ............ सभा में तरुण विद्यार्थी भाषण देने के लिए खड़ा हुआ।
(4) जो भावना सच्ची होती है, वह ............ से निकलती है ।
उत्तर - (1) पहला, (2) वक्ता, (3) साहित्यिक, (4) ह्र्दय ।
अति लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. सभा में भाषण देने के लिए कौन खड़ा हुआ था ?
उत्तर- सभा में भाषण देने के लिए एक तरुण विद्यार्थी खड़ा हुआ था।
प्रश्न 2. लेखक के अनुसार मनुष्य की मूल प्रवृत्तियां कितनी होती हैं ?
उत्तर - लेखक के अनुसार मनुष्य की दो मूल प्रवृत्तियां होती हैं ।
प्रश्न 3. अच्छे संस्कार का कोई एक लक्षण दीजिये ?
उत्तर - दूसरों के सुख-दु:ख में सच्चे मन से रुचि लेना ।
प्रश्न 4. विद्यार्थी के भाषण पर श्रोताओं ने तालियां क्यों पीटी ?
उत्तर- विद्यार्थी का उत्साह बढ़ाने के लिए श्रोताओं ने तालियां पीटी।
लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न (ख) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो या तीन वाक्यो में दीजिए -
प्रश्न 1. लोगों को प्रोत्साहन की सबसे अधिक आवश्यकता कब पड़ती है ?
उत्तर- जब लोग त्रस्त हों ।
जब वे शोकग्रस्त हों ।
जब वे पराजित हों।
जब उनका आत्मविश्वास टूट रहा हो ।
प्रश्न 2। 'व्यवहार कुशलता' के क्या लक्षण हैं ?
उत्तर- व्यवहार- कुशलता के निम्नलिखित लक्षण हैं -
दूसरों के सुख दुख में शामिल होना ।
जिस समय लोग दुःखी हो या परेशान हों, उस समय उनमे हिम्मत जगाना ।
सच्चे ह्र्दय से लोगों से व्यवहार करना ।
प्रश्न 3 . लेखक द्वारा प्रोत्साहन देने का विद्यार्थी पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर- विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ा । वह आश्वस्त हो गया । उसने हिम्मत आ गई और वह भविष्य में एक अच्छा वक्ता बन गया।
प्रश्न 4. किसी व्यक्ति के ह्रदय को जीतने के लिए हमे किस तरह का व्यवहार करना चाहिए ?
उत्तर- किसी व्यक्ति के ह्रदय को जीतने के लिए हमे उसके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। हमारी व्यवहार - कुशलता ही लोगों को हमारी तरफ आकर्षित करती है । अतः हमें सभ्य व शिष्ट बनना चाहिए । सबके साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए ।
प्रश्न निर्देश- निम्नलिखित वाक्यों को अकर्मक क्रिया व सकर्मक क्रिया के आधार पर अलग - अलग लिखिए-
(1) सीता गाना गाती है ।
(2) रमेश सड़क पर दौड़ रहा है ।
(3) चिड़िया उड़ती है ।
(4) गाय का दूध मीठा होता है ।
उत्तर- (1) सकर्मक क्रिया, (2) अकर्मक क्रिया, (3) आकर्मक क्रिया, (4) सकर्मक क्रिया ।
MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers
Chapter 1. प्रार्थना
Chapter 2. व्यवहार कुशलता
Chapter 3. सुभद्राकुमारी चौहान
Chapter 4. मेरा देश महान है
Chapter 5. इंद्रधनुष के रंग
Chapter 6. एक मिनट
Chapter 7. सहयोग का पुल
Chapter 8. रक्षाबंधन
Chapter 9. स्वामी विवेकानंद
Chapter 10. कितनी अच्छी बात
Chapter 11. अपनी कमाई
Chapter 12. हॉकी का जादूगर : ध्यानचंद
Chapter 13. रहिमन विलास
Chapter 14. मध्यप्रदेश के मेले
Chapter 15. अपूर्व पूजा
Chapter 16. चतुर बालक
Chapter 17. सरलता और सहृदयता
Chapter 18. आओ साथी वृक्ष लगाएँ
Chapter 19. अंधेरी रात के बाद
Chapter 20. गाँव और शहर
Chapter 21. भूल गया है क्यों इंसान
Chapter 22. मैं पुस्तक हूँ
Chapter 23. पॉलीथीन
Chapter 24. माता को पत्र
Chapter 25. आओ मिलकर रहें