Bhool Gaya Hai Kyon Insan MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 21

        पाठ-21

भूल गया है क्यों इंसान





MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 21/Bhool Gaya Hai Kyon Insan

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 21/Bhool Gaya Hai Kyon Insan

Online Lecture 






MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 21/Bhool Gaya Hai Kyon Insan

Textual Exercise

          अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. पाठ से खोजो -
प्रश्न (क) सही जोड़ी बनाइए -
(अ)(ब)
(1) उपजाए(क) शरीर
(2) इंसान(ख) उपहार
(3) वरदान(ग) पैदा किए
(4) काया(घ) मनुष्य

उत्तर -(1)-(ग),  (2)-(घ),  (3)-(ख),  (4)-(क) ।

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) यहाँ नहीं कोई आया है, विशेष ............. ।
(2) ............. में बसी ले हुई है, एक धारा ......... ।
(3) मानव का ........ से लेकिन, .......... न अंतर प्राण ।
(4) भूल गया है .......... ।
उत्तर -
(1) वरदान, (2) बहु देशों, संतान, (3) मानव, अलग, (4) क्यों इंसान ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (क) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए -
प्रश्न 1. सभी प्राणियों की काया कैसी है ?
उत्तर
- सभी प्राणियों की काया मिट्टी की है ।

प्रश्न 2. आकाश की छाया कैसी है ?
उत्तर
- आकाश की छाया निर्मल है ।

प्रश्न 3. मानव ने क्या बनाया ?
उत्तर -
मानव ने देश बनाया ।

प्रश्न 4. बहु देशों में क्या बसा है ?
उत्तर -
बहु देशों में एक ही धरती की संतान बसी है ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में लिखिए -
प्रश्न 1. धरती और नभ ने इंसान को क्या दिया ?
उत्तर
- धरती ने मानव को बनाया है । आकाश ने मानव को निर्मल छाया दी है ।

प्रश्न 2. देश और वेश-भूषा अलग होने पर भी मानव में क्या समानता है ?
उत्तर -
देश और वेश-भूषा अलग होने पर भी मानव का मानव से आत्मिक सम्बन्ध है । सभी एक हैं ।

प्रश्न 3. इंसान क्या-क्या बातें भूल गया ?
उत्तर -
इंसान यह भूल गया है कि एक ही धरती ने उन्हें बनाया है ।

भाषा की बात -
प्रश्न 1. नीचे दी गई मात्राओं से उचित मात्राएं लेकर कविता की पंक्तियों को सुधार कर सही रूप में लिखिए - मात्राएँ-
भूल गया है क्यों इंसान !
सबकी है मिट्टी की काया
सब पर नभ की निर्मल छाया
यहाँ नही कोई आया है, से ले विशेष वरदान ।
उत्तर -

भूल गया है क्यों इंसान ।
सबकी है मिट्टी की काया,
सबपर नभ की निर्मल छाया,
यहाँ नही कोई आया है, ले विशेष वरदान ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
मिट्टी, वरदान, देश, वेश, इंसान
उत्तर - 
मिट्टी - काली मिट्टी कपास के लिए उपयुक्त होती है ।
वरदान - विज्ञान के वरदान को कोई नही भूल सकता है ।
देश - हमारे देश में अनेक नदियाँ हैं ।
वेश - हमारे देश मे अलग-अलग वेश के लोग रहते हैं ।
इंसान - इंसान से गलती होना स्वाभाविक है ।


प्रश्न 3. दिए गए शब्दों का शुध्द उच्चारण कीजिए - विशेष, उपजाए, बहु-देशों, धरा-संतान, अंतर-प्राण ।
उत्तर -
विद्यार्थी स्वयं करें ।

प्रश्न 4. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए -
पृथ्वी  संसार  आकाश  मानव
उत्तर -

दिए गए शब्द        पर्यायवाची शब्द
पृथ्वी                     - धरती
संसार                   - जग
आकाश               - आसमान
मानव                 - आदमी

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers



Post a Comment

1Comments

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !