Madhyapradesh Ke Mele | MP Board | Hindi Sugam Bharti | Class 5 | Chapter 14

 पाठ-14
मध्यप्रदेश के मेले


MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 14  Madhyapradesh Ke Mele

Download Lesson




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 14 Madhyapradesh Ke Mele

Online Lecture




MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti Chapter 14 Madhyapradesh Ke Mele

Textual Exercise

         
 अनुभव विस्तार         

प्रश्न 1. पत्र से खोजकर बताइए
प्रश्न (क) सही जोड़ी बनाइए
(अ)(ब)
(1) भगोरिया मेला(क) बुंदेलखंड बघेलखण्ड में लगता है ।
(2) व्यापारिक मेला(ख) उज्जैन में लगता है ।
(3) कुंभ मेला(ग) ग्वालियर में लगता है ।
(4) भुजरिया मेला(घ) धार, झाबुआ में लगता है।
उत्तर - (1)-(घ), (2)-(ग), (3)-(ख), (4)-(क)

प्रश्न (ख) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(1) मध्यप्रदेश में व्यापारिक मेलों का आयोजन ......... स्थानों पर होता है ।
(2) मध्यप्रदेश में कुंभ मेला .......... में लगता है ।
(3) प्रयाग को अब .......... नाम से जाना जाता है ।
(4) एक ही स्थान पर कुम्भ मेला........ वर्ष बाद लगता है ।
उत्तर
- (1) दो, (2) उज्जैन, (3) इलाहाबाद, (4) बारह ।

अति लघुत्तरीय प्रश्न
प्रश्न(क) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
प्रश्न 1. उज्जैन का सिंहस्थ मेला किस नदी के तट पर लगता है ?
उत्तर -
उज्जैन का सिंहस्थ मेला क्षिप्रा नदी के किनारे लगता है ।

प्रश्न 2. मेले हमारी किस बात की पहचान हैं ?
उत्तर -
मेले हमारी सांस्कृतिक एकता की पहचान हैं ।

प्रश्न 3. भुजरिया किन लोगों को भेंट की जाती है ?
उत्तर -
भुजरिया अपने आत्मीय जनों को भेंट की जाती है ।

लघुत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न (ख) निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए -
प्रश्न 1. कुंभ मेले कहाँ लगते हैं ?
उत्तर -
कुंभ मेले चार स्थानों पर लगते हैं । ये स्थान हैं - हरिद्वार , प्रयाग (इलाहाबाद), उज्जैन और नासिक ।

प्रश्न 2. मेलों की उपयोगिता क्या है ?
उत्तर -
मेले हमारी सांस्कृतिक एकता के प्रतीक हैं । मेलों में विभिन्न स्थानों के लोग एक - दूसरे से मिलते जुलते हैं । उन्हें एक ही स्थान पर विभिन्न वस्तुएं प्राप्त हो जाती हैं । मेलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते हैं । जिसका लाभ सभी उठाते हैं ।
प्रश्न 3. भगोरिया मेले के बारे में लिखिए ?
उत्तर-
मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल, विशेषकर धार व झाबुआ जिले में 'भगोरिया मेला' बहुत प्रसिद्ध है । होली से पहले लगने वाले इन मेलों में आदिवासी स्त्री पुरूष खूब सजधजकर आते हैं । इन मेलों में मांदल (बड़ा ढोल) बजाकर वे समूह में नृत्य करते हैं । और अपने जीवन साथी का चयन करते हैं ।

प्रश्न 4. कुंभ मेलों में श्रद्धालुजनों को क्या क्या लाभ मिलता है ?
उत्तर -
कुम्भ मेलों में श्रद्धालुजनों को पुण्य लाभ मिलता है । यहाँ देशभर के प्रसिद्ध महात्माओं, संतों, आचार्यों और विद्वानों के उपदेश सुनने को मिलते हैं ।


भाषा की बात -
प्रश्न 1. नीचे लिखे शब्दों के बहुवचन बनाओ -
एकवचन बहुवचन
आँख आँखे
गाय गायें
भैंस भैंसे
बकरी बकरियाँ
तोता तोते
दुकान दुकानें
जाति जातियाँ
टोपी टोपियाँ


प्रश्न 2. निम्नलिखित वाक्यों में से रेखांकित शब्दों में से वचन बदलकर लिखिए -
(1) हमने बाजार से पुस्तकें खरीदी ।
उत्तर - पुस्तक
(2) पुलिस ने कुछ चोर पकड़े ।
उत्तर - चोरों को
(3) जंगल मे मोर नाच रहा है ।
उत्तर- नाच रहे हैं ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों को उनकी अंतिम ध्वनि को देखकर जोड़ी बनाइए -
भगवान, बोली, अभ्यास, कुसंग, सम्मान, रंग, प्रयास, होली ।
उत्तर -
छात्र स्वयं अभ्यास करें ।

प्रश्न 4. (1) पत्र भेजने वाले का पता एवं दिनांक, (2) संबोधन, (3) अभिनंदन, (4) विषयवस्तु, (5) अभिनिवेदक का नाम आदि ।
प्रिय मित्र अभिषेक (संबोधन)
98, यमुना नगर,
ग्वालियर
नमस्कार (अभिवादन) 10-04-2018
(पत्र भेजने वाले का पता एवं दिनाँक आशा है तुम सकुशल होगे । ..................विषयवस्तु............................................................................................................................. ........... ........................................
छोटों को प्यार
सौरभ नंदवाल
नूतन स्कूल , इंदौर (म.प्र.) 452001
(पत्र पाने वाले का स्पष्ट नाम एवं पूरा पता)
तुम्हारा प्रिय मित्र
सचिन

प्रश्न 5. उपर्युक्त पत्र के प्रारूप के आधार पर सही जोड़ी बनाइए -
(1) संबोधन                        (क) 10 अप्रैल 2018
(2) अभिवादन                   (ख) प्रिय मित्र अभिषेक
(3) पत्र प्रेषक का पता         (ग) नमस्कार

उत्तर - (1) ख, (2) ग, (3) घ, (4) क ।

MP Board Class 5 Hindi Sugam Bharti PDF Books, Videos and Question Answers

  • Chapter 14. मध्यप्रदेश के मेले


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !